शेयर बाजार

दूसरे हफ्ते Adani Group के शेयरों में तेजी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- March 06, 2023 | 11:46 PM IST

GQG Partners की तरफ से 1.9 अरब डॉलर के निवेश के बाद अदाणी समूह के शेयरों में सोमवार को भी तेजी जारी रही।

एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स को छोड़ दें तो समूह की अन्य आठ कंपनियों के शेयरों में 1 से 6 फीसदी तक की उछाल आई ​और इस वजह से बाजार पूंजीकरण (mcap) में 30,250 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।

पिछले हफ्ते अदाणी समूह की कंपनियों ने बाजार पूंजीकरण में 1.4 लाख करोड़ रुपये जोड़े थे जब राजीव जैन की अगुआई वाली जीक्यूजी ने अदाणी फैमिली ट्रस्ट से चार फर्मों की हिस्सेदारी ली थी।

जैन के कदम से समूह की कंपनियों में निवेशकों की दिलचस्पी बहाल करने में मदद मिली, जहां हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आने के बाद से बाजार पूंजीकरण में 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आ चुकी थी।

इस रिपोर्ट में धोखाधड़ी आदि के आरोप लगाए गए थे।

आखिरी बंद भाव पर अदाणी समूह का कुल बाजार पूंजीकरण 8.9 लाख करोड़ रुपये बैठता है।

बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड के अलावा जैन को मुश्किल वाली चुनिंदा कंपनियों में विजेता दांव के लिए जाना जाता है।

यह समर्थन अदाणी समूह के लिए अहम है, जिसने बढ़त की आक्रामक योजना बनाई है और अपने कर्ज के स्तर को लेकर सामने आ रही चिंता दूर करने की कोशिश की है।

First Published : March 6, 2023 | 11:46 PM IST