हर साल की तरह इस साल भी दिवाली की शाम महूर्त ट्रेडिंग होगी। आज 24 अक्टूबर को एक घंटे के लिए शाम 6.15 से 7.15 बजे तक देश के प्रमुख शेयर बाजारों BSE और NSE में मुहूर्त कारोबार होगा। पिछले कुछ सालों से मुहूर्त कारोबार में बाजार ज्यादातर समय तेजी के साथ ही बंद हुआ है। इस साल भी निवेश इसमें ऐसी ही तेज़ी देखने की कामना कर रहे है।
एक्सपर्ट की माने तो मुहूर्त कारोबार का अपना एक अलग ही महत्व है, क्यूंकि इसी के साथ संवत 2079 की शुरुआत भी होती है। जिसके कारण हर निवेशक इस दिन कुछ न कुछ खरीदारी करनी होती है। जैसे हम धनतेरस में सोने-चांदी की खरीदारी करते हैं।
किन शेयर में मिलेगा कितना लाभ:
एक्सपर्ट के मुताबिक, निवेशक इस साल मुहूर्त कारोबार में जिन शेयरों पर दांव लगा सकते हैं उनमें लगा सकते हैं, उनमें Aarti Industries, Ami Organics, Bajaj Finance, Devyani International, Hindustan Unilever, ICICI Bank, Infosys, Mindtree, UltraTech और Zydus Cadila जैसे नाम शामिल हैं।
आप Aarti Industries को 1,094 रुपये के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं। इसमें 39 फीसदी का फायदा मिलेगा। Ami Organics को 1,229 के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं। इसमें 34 फीसदी का फायदा मिलने की उम्मीद है। इसी तरह Devyani International में 21 फीसदी, ICICI बैंक में 19 फीसदी, Hindustan Unilever में 18 फीसदी और Bajaj Finance में 17 फीसदी का फायदा मिलने की उम्मीद है।
वहीं Infosys के शेयर में 21 फीसदी, UltraTech में 21 फीसदी और Zydus Cadila के शेयर में 20 फीसदी और Mindtree के शेयर में 12 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
पिछले साल के बेहतर रिटर्न वाले शेयर:
पिछले साल मुहूर्त कारोबार में अच्छा रिटर्न मिलने वाले शेयरों में ITC ने 47 फीसदी, Devyani ने 76 फीसदी, UPL ने 19 फीसदी,Uno Minda ने 64 फीसदी और SBI लाइफ ने 14 फीसदी का लाभ दिया था। 2017 के मुहूर्त कारोबार में जिन शेयरों ने ज्यादा लाभ दिया, उसमें HDFC limited ने 41 फीसदी, HDFC बैंक ने 32 फीसदी, UPL ने 105 फीसदी, Infosys ने 76 फीसदी, HCL टेक ने 62 फीसदी का रिटर्न दिया। Sundaram ने 115 फीसदी और ITC ने 101 फीसदी का फायदा दिया था।
