facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

NFO: आज से खुल गए Kotak MF के दो नए NFO, ₹100 से निवेश शुरू; पैसा लगाने से पहले जान लें जरूरी डिटेल

कोटक के यह दोनों NFO आज (3 मार्च) से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। निवेशक 17 मार्च 2025 तक इस न्यू फंड ऑफर में पैसा लगा सकते हैं।

Last Updated- March 03, 2025 | 9:57 AM IST
New Fund Offer

NFO Opens Today: म्युचुअल फंड की नई स्कीम्स में निवेश का विकल्प तलाश रहे इन्वेस्टर्स के लिए अच्छी खबर है। एसेट मैनेजमेंट कंपनी कोटक महिंद्रा म्युचुअल फंड (Kotak Mahindra MF) ने आज यानी 3 मार्च को निफ्टी मिडकैप (NIFTY MIDCAP) पर आधारित एक इंडेक्स फंड Kotak Nifty Midcap 150 Index Fund और एक ईटीएफ Kotak Nifty Midcap 150 ETF लॉन्च किया है। कोटक के यह दोनों NFO आज (3 मार्च) से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। निवेशक 17 मार्च 2025 तक इस न्यू फंड ऑफर में पैसा लगा सकते हैं।

Kotak Nifty Midcap 150 Index Fund: ₹100 शुरू कर सकते हैं निवेश

कोटक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है जो NIFTY Midcap 150 TRI को ट्रैक करने के लिए डिजाइन की गई है। कोटक के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद किसी भी राशि में अतिरिक्त निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम मेंं कोई एग्जिट लोड नहीं है और न ही कोई लॉक इन पीरियड है। स्कीम के फंड मैनेजर देवेन्द्र सिंघल, सतीश डोंडापति और अभिषेक बिसेन हैं। अभिषेक बिसेन इस NFO के डेट पोर्टफोलियो के लिए फंड मैनेजर होंगे।

Kotak Nifty Midcap 150 ETF: ₹5,000 शुरू कर सकते हैं निवेश

कोटक निफ्टी मिडकैप 150 ईटीएफ एक ओपन एंडेड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड है जो NIFTY Midcap 150 TRI को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। कोटक म्युचुअल फंड के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद किसी भी राशि में अतिरिक्त निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। इस स्कीम के भी फंड मैनेजर देवेन्द्र सिंघल, सतीश डोंडापति और अभिषेक बिसेन हैं। अभिषेक बिसेन के हाथों में इस NFO के डेट पोर्टफोलियो की कमान होगी।

Also read: SIP खातों के ग्रोथ की रफ्तार घटी, जनवरी में डायरेक्ट प्लान में बंद हुए 10 लाख अकाउंट

मिडकैप कंपनियों में निवेश क्यों करें?

फंड हाउस के अनुसार, मिडकैप कंपनियां निवेश के लिए अच्छा मौका दे रही हैं। इनमें ग्रोथ की संभावना ज्यादा होती है और यह डायवर्सिफिकेशन का फायदा भी देती हैं। मिडकैप कंपनियां तेजी से आगे बढ़ सकती हैं और बाजार में बदलाव के हिसाब से खुद को ढालने में सक्षम होती हैं। इनमें निवेश के मुख्य कारणों में इनका सफल बिजनेस मॉडल, छुपी हुई ग्रोथ कंपनियां, नई चीजें करने की क्षमता और बेहतर रिटर्न की संभावना शामिल हैं। बड़े कारोबार वाली कंपनियों के मुकाबले, निवेशक अब मिडकैप कंपनियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि वे तेजी से बढ़ सकती हैं और आगे बढ़ने की अच्छी क्षमता रखती हैं।

Kotak NFO: किसे करना चाहिए निवेश

फंड हाउस के मुताबिक, यह दोनों स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ (long-term capital appreciation) हासिल करना चाहते हैं। इसके साथ ही वे निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में शामिल शेयरों में निवेश करना चाहते हैं। स्कीम्स की परफॉर्मेंस NIFTY Midcap 150 TRI के अनुरूप होगी। हालांकि यह ट्रैकिंग एरर के अधीन है। इस स्कीम में जोखिम बहुत ज्यादा है।

 

(डिस्क्लेमर: बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक फैमिली के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है। यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - March 3, 2025 | 7:39 AM IST

संबंधित पोस्ट