facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

Globe Civil Projects IPO: आज से खुल गया आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रही अच्छी खबर; ₹67-71 रुपये है प्राइस बैंड

Globe Civil Projects IPO: आईपीओ बुक-बिल्ट इश्यू है। फ्रेश इश्यू के तहत 1.68 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं और इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है।

Last Updated- June 24, 2025 | 9:11 AM IST
Saatvik Green Energy IPO

Globe Civil Projects IPO opens: इंटीग्रेटिड इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स (Globe Civil Projects) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज यानी मंगलवार (24 जून) सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया। कंपनी ने आईपीओ के जरिये 119 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। पब्लिक ऑफरिंग शुरू होने से पहले ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स ने सोमवार (23 जून) को बोली प्रक्रिया में एंकर निवेशकों से 35.70 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है।

ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स का आईपीओ बुक-बिल्ट इश्यू है। इसमें केवल फ्रेश इश्यू के तहत 1.68 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं और इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है। आईपीओ में कुल नेट ऑफर का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (QIBs), 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए रखा गया है।

Globe Civil Projects IPO price band, lot size

ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स आईपीओ का प्राइस बैंड 67 से 71 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसका लॉट साइज 211 शेयरों का है। यानी निवेशक कम से कम 211 शेयर के लॉट के लिए या उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशक को ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स के एक लॉट के लिए कम से कम 14,981 रुपये निवेश करने होंगे। जबकि अधिकतम 13 लॉट (या 2,743 शेयर) तक बोली लगा सकते है।

ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स के नॉन-लिस्टेड शेयर पब्लिक इश्यू के खुलने से पहले ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम पर चल रहे थे। अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों ने खुलासा किया कि ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स के शेयर लगभग ₹86 प्रति शेयर पर कारोबार करते देखे गए। यह इश्यू प्राइस के अपर एन्ड के मुकाबले 15 रुपये या 21.13 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दर्शाता है।

यह भी पढ़ें…HDFC की कंपनी लाई तगड़ा मौका! Bajaj और Chola से कम कीमत पर मिल रहा IPO

Globe Civil Projects IPO: अप्लाई करें या नहीं?

बजाज ब्रोकिंग के विश्लेषकों ने निवेशकों को इश्यू को लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। एनालिस्ट्स ने नोट में लिखा, “अगर हम वित्त वर्ष 25 की वार्षिक आय को इसके आईपीओ के बाद पूरी तरह से पतला पेड-अप इक्विटी पूंजी के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं, तो पूछी गई कीमत 17.88 के पी/ई पर है। वित्त वर्ष 24 की आय के आधार पर, पी/ई 27.52 है। इस प्रकार, यह इश्यू पूरी तरह से कीमत पर है।” उन्होंने कहा, “अच्छी तरह से सूचित निवेशक मध्यम अवधि के लिए कुछ फंड लगा सकते हैं।”

Globe Civil Projects IPO allotment date, listing date

ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स आईपीओ के लिए बोली लगाने के लिए तीन दिवसीय सदस्यता विंडो गुरुवार, 27 जून को बंद होगी। इसके बाद ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स आईपीओ शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार (28 जून) को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। सफल आवंटियों को सोमवार, 30 जून को उनके डीमैट खाते में कंपनी के शेयर प्राप्त होंगे। वहीं, ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स के शेयर 1 जुलाई को दोनों प्रमुख इंडेक्स बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

First Published - June 24, 2025 | 9:11 AM IST

संबंधित पोस्ट