facebookmetapixel
Luxury Cars से Luxury Homes तक, Mercedes और BMW की भारत में नई तैयारीFiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्ज

Diffusion Engineers IPO: बाजार में आज होगी आईपीओ की एंट्री, डबल-डिजिट प्रीमियम के साथ लिस्टिंग की उम्मीद

Diffusion Engineers Limited के इक्विटी शेयरों को आज एक्सचेंज पर 'T' ग्रुप के सिक्योरिटीज की लिस्ट में शामिल कर दिया जाएगा और उनका कारोबार शुरू हो जाएगा।

Last Updated- October 04, 2024 | 9:26 AM IST
KSH International IPO
Representative image

Diffusion Engineers IPO Listing Today: डिफ्यूज़न इंजीनियर्स के शेयर आज स्टॉक मार्केट में डेब्यू करेंगे। कंपनी के IPO को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

यह IPO 26 से 30 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। 1 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हुआ और आज डिफ्यूज़न इंजीनियर्स के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे।

BSE के नोटिस के मुताबिक, शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 से Diffusion Engineers Limited के इक्विटी शेयरों को एक्सचेंज पर ‘T’ ग्रुप के सिक्योरिटीज की लिस्ट में शामिल कर दिया जाएगा और उनका कारोबार शुरू हो जाएगा।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स के शेयर अगले 10 ट्रेडिंग दिनों तक ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में रहेंगे। कंपनी का स्टॉक शुक्रवार, 4 अक्टूबर को स्पेशल प्री-ओपन सेशन (SPOS) का हिस्सा होगा और सुबह 10:00 बजे से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: बायोकॉन बायोलॉजिक्स: पुराना कर्ज चुकाने को नए का इंतजाम, IPO की संभावना पर विचार जारी

GMP से संकेत

Diffusion Engineers के शेयर ग्रे मार्केट में मजबूत रुझान दिखा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि Diffusion Engineers IPO की लिस्टिंग अच्छे प्रीमियम पर हो सकती है।

इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, डिफ्यूजन इंजीनियर्स का आईपीओ 4 अक्टूबर 2024 को सुबह 8:23 बजे ₹58 के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर ट्रेड करता दिखा। कंपनी का प्राइस बैंड ₹168 तय किया गया है। मौजूदा GMP को जोड़कर इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹226 हो सकती है। इसके आधार पर प्रति शेयर संभावित लाभ 34.52% रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Hyundai Motor India IPO: इस तारीख को ओपन हो सकता है अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ, प्राइस बैंड का इंतजार भी होगा खत्म

जानें आईपीओ से जुड़ी अन्य बातें-

डिफ्यूज़न इंजीनियर्स का आईपीओ प्राइस बैंड ₹159 से ₹168 प्रति शेयर तय किया गया है। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी ने बुक-बिल्ट इश्यू से ₹158 करोड़ जुटाए हैं, जो पूरी तरह से 94.05 लाख नए शेयरों का इश्यू था।

Diffusion Engineers के आईपीओ को कुल मिलाकर 114.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, यह जानकारी एनएसई के आंकड़ों के अनुसार सामने आई है। पब्लिक इश्यू को रिटेल कैटेगरी में 85.61 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) कैटेगरी में 95.74 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) कैटेगरी में 207.60 गुना सब्सक्राइब किया गया।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड है, जबकि इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है।

First Published - October 4, 2024 | 9:26 AM IST

संबंधित पोस्ट