facebookmetapixel
दिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला

अब आप अपने बच्चे का मोबाइल कंट्रोल कर सकते है, जानिए कैसे?

माता-पिता स्कूल, सोने के दौरान इंटरनेट एक्सेस को ब्लॉक कर सकते हैं, सोशल मीडिया, वेब ब्राउजर पर कंट्रोल कर सकते है।

Last Updated- March 02, 2025 | 9:04 PM IST
13 year old girl spent 52 lakh rupees on mobile game only 5 rupees left in mother's account
प्रतीकात्मक तस्वीर

HMD Global Oy, जो Nokia ब्रांड के तहत फोन बेचने के लिए जानी जाती है, ने एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है जो माता-पिता को यह नियंत्रित करने की सुविधा देगा कि उनके बच्चे कब और कैसे ऑनलाइन हों।

HMD Fusion X1 के ऑपरेटिंग सिस्टम में ऐसे फीचर्स हैं जिनसे माता-पिता स्कूल के समय या सोने के दौरान इंटरनेट एक्सेस को ब्लॉक कर सकते हैं, पहले से स्वीकृत संपर्कों को निर्धारित कर सकते हैं जो कॉल कर सकते हैं, और यह देख सकते हैं कि उनके बच्चे निर्दिष्ट सुरक्षित क्षेत्रों से बाहर कब जाते हैं। सोशल मीडिया और वेब ब्राउजर पर भी माता-पिता का नियंत्रण रहेगा, जो इंटरनेट सामग्री को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच एक अहम फीचर है।

दुनियाभर की सरकारें बच्चों के लिए ऑनलाइन खतरों को कम करने के उपाय कर रही हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे सख्त कदम उठाते हुए 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल नेटवर्क पर प्रतिबंध लगा दिया है। वर्षों से किए गए अध्ययनों में यह पाया गया है कि स्मार्टफोन बच्चों की सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और शैक्षणिक प्रदर्शन पर असर डाल सकते हैं। यूरोप में, फ्रांस और डेनमार्क ने एक निश्चित उम्र के छात्रों के लिए स्कूलों में फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।

एचएमडी, जिसका मुख्यालय एस्पू, फिनलैंड में है, ने बाजार में विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए कई डिवाइस लॉन्च किए हैं। स्मार्टफोन के अलावा, यह कंपनी Mattel Inc. की Barbie ब्रांडिंग वाला एक फीचर फोन भी बेचती है और यह FC Barcelona का स्पॉन्सर भी है।
Fusion X1 मई में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत $250 से $300 के बीच होगी।

बच्चों के लिए स्टार्टर स्मार्टफोन बेचने वाली अन्य कंपनियों में Pinwheel और Gabb शामिल हैं, जो पिछले पांच सालों से ऐसे डिवाइस बेच रही हैं। Light Phone, जो वयस्कों को स्मार्टफोन से दूरी बनाने में मदद करता है, कई स्कूलों के साथ साझेदारी भी करता है।

हालांकि, बेसिक फीचर फोन का बाजार स्मार्टफोन इंडस्ट्री की तुलना में काफी छोटा और घटता हुआ है। Counterpoint Research के अनुसार, 2023 से 2024 के बीच उत्तर अमेरिका में फीचर फोन की बिक्री 38% तक गिर गई, जबकि पश्चिमी यूरोप में यह 11% घटी।

18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर रोक! अभिभावक की मंजूरी जरूरी

Video : कहीं आपका बच्चा Fake University में तो नहीं पढ़ रहा? यहां चेक करें..

क्या आप छोटे शहर से हैं? आपका बच्चा IT Engineer है? तो टॉप एक्सपर्ट्स का ये एनालिसिस जरूर पढ़ें

 

First Published - March 2, 2025 | 9:00 PM IST

संबंधित पोस्ट