facebookmetapixel
विश्व हृदय दिवस 2025: अब सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, युवाओं को भी हार्ट अटैक का खतराIRCTC Ticket Booking: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट₹30,000 करोड़ के बंपर ऑर्डर से चमकेगा Defence PSU स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ₹490 तक भरेगा उड़ानएयरपोर्ट फ्रेमवर्क को उड़ान से पहले झटकाOctober Bank Holidays List: त्योहारी मौसम में बैंक बंद! जानें कब-कब रहेगी छुट्टी; देखें RBI की हॉलिडे लिस्टकेबल एंड वायर सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, दमदार ग्रोथ आउटलुक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिशउत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातें

PAN 2.0 प्रोजेक्ट: LTIMindtree को मिलेगी जिम्मेदारी, पेपरलेस हो जाएगा पूरा प्रॉसेस; फ्री में मिलेंगी कई सर्विसेज

PAN 2.0 Project: 18 महीने में प्रोजेक्ट लाइव होने की उम्मीद है। PAN 2.0 प्रोजेक्ट PAN और टैन (TAN) से जुड़े सभी मामलों को एक ही प्लेटफॉर्म पर संभालेगा।

Last Updated- August 04, 2025 | 3:34 PM IST
Pan Card
Representational Image

PAN 2.0 Project: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने IT कंपनी LTI माइंडट्री लिमिटेड (LTIMindtree Ltd) को PAN 2.0 प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए चुना है। यह प्रोजेक्ट 18 महीने के भीतर शुरू हो सकता है। टैक्स डिपार्टमेंट के एक अ​धिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस खबर के बाद एलटीआई माइंडट्री के शेयर में तेजी देखने को मिली। कारोबारी सेशन में शेयर 1.4 फीसदी उछल गया।

PAN 2.0 में टेक्नोलॉजी का व्यापक इस्तेमाल कर सभी प्रक्रियाएं पेपरलेस होंगी। पैन का आवंटन, अपडेट और सुधार फ्री किया जाएगा और ई-पैन रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।

Also Read: SBI, HDFC समेत इन 11 दिग्गज शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश, 1330% तक की जबरदस्त तेजी का अनुमान

एक ही प्लेटफॉर्म पर पैन और टैन

PAN 2.0 प्रोजेक्ट PAN और टैन (TAN) से जुड़े सभी मामलों को एक ही प्लेटफॉर्म पर संभालेगा। इनमें आवंटन, अपडेट/सुधार, आधार-पैन लिंकिंग, रि-इश्यू के अनुरोध, ऑनलाइन पैन वेलिडेशन आदि शामिल हैं। इसका मकसद पैन/टैन प्रॉसेस को सरल बनाना, जनता को बेहतर सर्विसेज उपलब्ध कराना और शिकायत निवारण सिस्टम को मजबूत करना है।

अधिकारी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट सफल बोलीदाता एलटीआई माइंडट्री लिमिटेड को सौंपा गया है और इसके 18 महीने में लाइव होने की उम्मीद है। एलटीआई माइंडट्री इस प्रोजेक्ट के डिजाइन, डेवलपमेंट, इम्प्लीमेंटेशन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस के लिए मैनेज्ड सर्विस प्रोवाइडर (MSP) के रूप में काम करेगी।

CCEA ने पिछले साल नवंबर में दी थी मंजूरी

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने 25 नवंबर 2024 को आयकर विभाग के 1,435 करोड़ रुपये के PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी। मौजूदा स्थायी खाता संख्या (PAN) धारकों को अपग्रेडेड PAN 2.0 सिस्टम के तहत नया पैन लेने की आवश्यकता नहीं होगी। मौजूदा पैन से जुड़ी सेवाएं तीन अलग-अलग पोर्टल ई-फाइलिंग पोर्टल, UTIITSL पोर्टल और प्रोटियन E-Gov पोर्टल पर उपलब्ध हैं। PAN 2.0 लागू होने के बाद सभी सर्विसेज को एक यूनिफाइड पोर्टल में समाहित कर दिया जाएगा।

81.24 करोड़ से अधिक PAN

81.24 करोड़ से अधिक पैन और 73 लाख से अधिक TAN के मौजूदा डेटाबेस के साथ, PAN 2.0 प्रोजेक्ट टैक्सपेयर्स की जरूरतों को पूरा करेगा। इसमें कई प्लेटफॉर्म/पोर्टल का कंसॉलिडेशन और पैन/टैन धारकों को बेहतर सेवाएं देना शामिल है।

PAN: क्या होता है?

PAN एक 10 अंकों का अल्फ़ा-न्यूमेरिक नंबर होता है, जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भारतीय करदाताओं को जारी करता है। इसी तरह, टैक्स डिडक्शन एंड कलेक्शन अकाउंट नंबर (TAN) भी 10 अंकों का अल्फ़ा-न्यूमेरिक नंबर है, जिसे उन सभी व्यक्तियों को लेना होता है जो स्रोत पर कर कटौती (TCS) करने या टैक्स कलेक्शन के लिए जिम्मेदार होते हैं।

LTIMindtree: शेयर में दिखी तेजी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से PAN 2.0 के लिए LTIMindtree को चुने जाने के बाद उसके शेयर में उछाल गया। BSE पर दोपहर 3 बजे तक के सेशन में एलटीआई माइंडट्री के शेयर ने 5101 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया। जो पिछले बंद भाव से 1.6 फीसदी ज्यादा है। इससे पहले, शुक्रवार को कारोबारी सेशन में शेयर 5017 रुपये पर बंद हुआ था।

First Published - August 4, 2025 | 3:13 PM IST

संबंधित पोस्ट