Categories: बैंक

कोटक बैंक के पीएटी में 14 फीसदी का इजाफा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:46 PM IST

निजी क्षेत्र की बैंक कोटक महिन्द्रा का 30 जून को समाप्त हुई चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी)14 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 55 करोड रुपये रहा है।


पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले इस तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 73 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 352 करोड रुपये रहा है। इस साल बैंक ने 68 और नई शाखाएं खोली हैं। बैंक का डिपॉजिट पिछले साल 30 जून को समाप्त हुई तिमाही के 11,420 करोड रुपये के मुकाबले इस साल चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 16,310 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

बैंक ने कंसोलिडेट बेसिस पर वित्त वर्ष 2009 की पहली तिमाही में 150 करोड़ रुपये का पीएटी अर्जित किया है जो कि वित्त वर्ष 2008 की पहली तिमाही के 146 करोड रुपये के मुकाबले 3 प्रतिशत अधिक है। बैंक की कुल आमदनी इस चालू वित्त वर्ष की तिमाही में 7 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 1,487.2 करोड रुपये रही जोकि पिछले साल की समान अवधि में 1,392 करोड़ रुपये थी।

बैंक का डिपॉजिट पिछल साल के 11,420 करोड रुपये की तुलना में इस वर्ष जून में समाप्त हुई तिमाही में 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 16,310 करोड रुपये रहा जबकि इस वर्ष 30 जून को बैंक के खाता धारकों की संख्या पिछले साल के 433,000 की तुलना में बढ़कर 831,000 हो हो गए।

First Published : July 28, 2008 | 11:14 PM IST