सैमसंग बढ़ाएगी बिक्री

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:45 PM IST


टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुएं बनाने वाली प्रमुख कंपनी सैमसंग ने अनुसंधान एवं विकास कार्य और नए उत्पाद को भारतीय बाजार में उतारने के कारण इस साल अपनी 130 करोड़ डॉलर की कुल बिक्री को 30 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।


कंपनी ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा को अपना ब्रांड ऐंबेसडर बनाया है। रिटेल मोर्चे पर अपनी गतिविधियां तेज करने का भी कंपनी ने ऐलान किया है। उसने विभिन्न शहरों में सैमसंग ब्रांड के कम से कम 30 नए आउटलेट खोलने की योजना बनाई है।


सैमसंग इंडिया के उपप्रबंध निदेशक आर जुत्शी ने बिक्री में अच्छे खासे इजाफे की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान इसमें 30 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इसके लिए हम आक्रामक रणनीति बनाकर उस पर काम कर रहे हैं।’


जुत्शी कहा कि कंपनी इस साल अनुसंधान एवं विकास पर ध्यान देगी और विभिन्न खंड के नए उत्पाद लाएगी। उन्होंने ने कहा ‘अपनी नोएडा इकाई में हम अनुसंधान एवं विकास इंजीनियरिंग के कर्मचारियों की संख्या अगले दो साल में दोगुनी कर 2,000 से 4,000 कर लेंगे।’


कंपनी एलसीडी टीवी और फ्लैट सीआरटी टीवी खंडों में अपनी विकास रणनीति पर विशेष जोर दे रही है।


उन्होंने कहा, ‘ एलसीडी बाजार में हमारी हिस्सेदारी फिलहाल 42 फीसदी है और फ्लैट सीआरटी टीवी खंड में 21 फीसदी है और हमारा लक्ष्य दोनों खंडों की हिस्सेदारी बढ़ाकर क्रमशः 45 फीसदी और 26 फीसदी करने का है।’

First Published : October 3, 2008 | 9:13 PM IST