facebookmetapixel
2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीबबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावा

Anant Maheshwari ने छोड़ा Microsoft का दामन, जानिए इस्तीफे के पीछे की वजह

माइक्रोसॉफ्ट ने अनंत माहेश्वरी के इस्तीफे के बाद ईरीना घोष (Irina Ghose) को MD के पद पर प्रमोट किया है।

Last Updated- July 08, 2023 | 1:20 PM IST
Anant Maheshwari left Microsoft, know the reason behind his resignation
BS

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया (Microsoft India) के अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी (Anant Maheshwari) ने कंपनी में लगभग सात वर्ष के कार्यकाल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि कंपनी ने माहेश्वरी के इस्तीफे के बाद ईरीना घोष (Irina Ghose) को MD के पद पर प्रमोट किया है। पिछले साल घोष को पदोन्नति देकर माइक्रोसॉफ्ट इंडिया का मुख्य परिचालक अधिकारी बनाया गया था। उन्होंने शशि श्रीधरन की जगह ली है, जिन्हें एशिया में क्षेत्रीय भूमिका का निर्वहन करने के लिए भेजा गया है।

माहेश्वरी ने माइक्रोसॉफ्ट में 7 साल तक दी अपनी सेवाएं

बता दें कि अनंत माहेश्वरी ने माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में करीब सात साल तक अपनी सेवाएं दी हैं। माहेश्वरी 2016 में माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े थे। इससे पहले वह हनीवेल इंडिया के अध्यक्ष और मैकिन्से एंड कंपनी में एंगेजमेंट मैनेजर थे। 1996 में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ साइंस करने वाले माहेश्वरी ने 1998 में IIM अहमदाबाद से MBA भी किया है।

Also read: ‘Microsoft’ ने जून की शुरुआत में कई सेवाएं प्रभावित होने की बात स्वीकारी

अनंत माहेश्वरी ने माइक्रोसॉफ्ट से क्यों दिया इस्तीफा?

उनके इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि अनंत ने कंपनी के बाहर भूमिका निभाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट छोड़ने का फैसला किया है। हम भारत में हमारे व्यवसाय और संस्कृति में उनके योगदानों के लिए अनंत को धन्यवाद देना चाहते हैं और उनके भविष्य के प्रयासों में हर सफलता की कामना करते हैं।

Also read: Microsoft ने जारी किया Windows 11 के लिए नया अपडेट, iPhone यूजर्स भी उठा सकते हैं फायदा

नवतेज बल बने मुख्य परिचालन अधिकारी

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में सार्वजनिक क्षेत्र के पूर्व निदेशक नवतेज बल को मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में प्रमोट किया गया है। वेंकट कृष्णन को सार्वजनिक क्षेत्र के व्यवसाय के कार्यकारी निदेशक के रूप में प्रमोट किया गया है।

First Published - July 8, 2023 | 1:20 PM IST

संबंधित पोस्ट