कंपनियां

अदाणी के शेयरों का मिलाजुला रुख, बेंचमार्क सूचकांकों में आई गिरावट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- March 09, 2023 | 7:13 PM IST

अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों का रुख गुरुवार को मिलाजुला रहा जबकि बेंचमार्क सूचकांकों में करीब एक फीसदी की गिरावट आई।

मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर पिछले छह कारोबारी सत्र में 70 फीसदी चढ़ने के बाद 4.2 फीसदी टूट गया।

अदाणी पोर्ट्स ऐंड एसईजेड, अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी में 1.5 फीसदी से लेकर 2.2 फीसदी तक की गिरावट आई। समूह की बाकी छह कंपनियों के शेयरों में 1.4 फीसदी से लेकर 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई। कुल मिलाकर बाजार कीमत में 4,359 करोड़ रुपये जोड़े।

समूह की 10 कंपनियों के शेयरों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 9.22 लाख करोड़ रुपये रहा, जो अभी भी 24 जनवरी के मुकाबले करीब 10 लाख करोड़ रुपये कम है जब हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट जारी की गई थी।

First Published : March 9, 2023 | 7:13 PM IST