आपका पैसा

महंगे फ्लाइट टिकट से परेशान? इन स्मार्ट तरीकों से कर सकते हैं सस्ती फ्लाइट बुकिंग

Skyscanner, Kayak, Google Flights जैसी वेबसाइटें अलग-अलग एयरलाइंस के किराए की तुलना कर सस्ती डील्स खोजने में मदद करती हैं।

Published by
मानसी वार्ष्णेय   
Last Updated- April 27, 2025 | 10:27 AM IST

अगर आप भी फ्लाइट से सफर करने का प्लान बनाते समय टिकट के बढ़े हुए दाम देखकर पीछे हट जाते हैं, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। फ्लाइट टिकट महंगे होने की वजह से यात्रा का सपना अधूरा न रह जाए, इसके लिए हम आपको कुछ आसान ट्रैवल हैक्स बता रहे हैं। इन आसान टिप्स और ट्रिक्स को अपनाकर आप हर बार टिकट बुकिंग में अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं।

1. सफर से पहले टिकट बुक करें (Advance Booking)

ट्रैवल एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप यात्रा की तारीख से 6 से 8 हफ्ते पहले टिकट बुक करते हैं, तो आपको सस्ती फ्लाइट मिल सकती है। लास्ट मिनट बुकिंग पर किराया कई गुना बढ़ सकता है, इसलिए पहले से योजना बनाएं।

2. इनकॉग्निटो मोड में सर्च करें (Use Incognito Mode)

अक्सर देखा गया है कि जब आप बार-बार एक ही फ्लाइट सर्च करते हैं, तो वेबसाइटें आपकी एक्टिविटी ट्रैक कर लेती हैं और टिकट के दाम बढ़ा देती हैं। इससे बचने के लिए ब्राउज़र का ‘इनकॉग्निटो’ या ‘प्राइवेट’ मोड इस्तेमाल करें, ताकि आपको असली कीमत दिखे।

3. यात्रा के दिन फ्लेक्सिबल रखें (Be Flexible with Travel Dates)

अगर संभव हो तो यात्रा की तारीखों में थोड़ा लचीलापन रखें। आमतौर पर मंगलवार, बुधवार और शनिवार को फ्लाइट टिकट सस्ते मिलते हैं, जबकि शुक्रवार और रविवार को दाम ज्यादा रहते हैं।

4. किराया तुलना वेबसाइटों का उपयोग करें (Use Fare Comparison Websites)

Skyscanner, Kayak, Google Flights जैसी वेबसाइटें अलग-अलग एयरलाइंस के किराए की तुलना कर सस्ती डील्स खोजने में मदद करती हैं। कई बार इन्हीं साइट्स के जरिए छुपे हुए डिस्काउंट भी मिल जाते हैं।

5. फ्लैश सेल और ऑफर पर नजर रखें (Look for Flash Sales and Offers)

एयरलाइंस समय-समय पर फ्लैश सेल या प्रमोशनल ऑफर निकालती हैं। इन सेल्स में टिकट की कीमतें काफी कम हो जाती हैं। एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर रजिस्टर करें ताकि सेल की सूचना सबसे पहले मिले।

यह भी पढ़ें: हैंडबैग, होम थिएटर समेत इन आइटम्स पर 1% TCS, कौन-कौन से सामान आए लपेटे में? जानें एक्सपर्ट्स की राय

6. मल्टी-सिटी ऑप्शन चुनें (Choose Multi-City Flights)

अगर सीधी फ्लाइट महंगी हो रही है, तो मल्टी-सिटी या स्टॉपओवर फ्लाइट्स ट्राई करें। थोड़ा घूमकर पहुंचने पर कई बार टिकट पर काफी पैसे बचाए जा सकते हैं।

7. न्यूजलेटर और अलर्ट्स के लिए रजिस्टर करें (Sign Up for Newsletters and Alerts)

एयरलाइंस और ट्रैवल वेबसाइटों के न्यूजलेटर के लिए साइन अप करें। इससे आपको सीधे ईमेल पर डिस्काउंट्स, सेल्स और स्पेशल ऑफर की जानकारी मिलती रहेगी।

8. रिवॉर्ड प्वाइंट्स और कार्ड ऑफर का इस्तेमाल करें (Use Reward Points and Credit Card Offers)

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो उससे बुकिंग पर छूट मिल सकती है। कई कार्ड्स फ्लाइट बुकिंग पर कैशबैक, डिस्काउंट या रिवॉर्ड प्वाइंट्स का फायदा देते हैं, जिन्हें आप बाद में टिकट खरीदने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

9. रात में टिकट बुक करने की कोशिश करें (Book Late at Night)

कई रिपोर्ट्स में पाया गया है कि देर रात या तड़के फ्लाइट टिकट की कीमतें कम हो जाती हैं। इसलिए दिन की बजाय रात 12 बजे के बाद टिकट बुक करने की कोशिश करें।

यह भी पढ़ें: भारत में टैक्स से परेशान? जानें दुनिया के टॉप 5 टैक्स-फ्री देश जहां सरकार आपसे नहीं मांगती इनकम टैक्स

10. ऑफ-सीजन में यात्रा करें (Travel During Off-Season)

अगर आपकी ट्रैवल डेट्स में लचीलापन है, तो पीक सीजन (जैसे गर्मियों की छुट्टियां, दिवाली, क्रिसमस) से बचकर ऑफ-सीजन में यात्रा करें। इस समय न सिर्फ टिकट सस्ते मिलते हैं बल्कि होटल और टूर पैकेज भी कम कीमत पर मिलते हैं।

First Published : April 27, 2025 | 10:24 AM IST