facebookmetapixel
सिल्वर की बढ़ती कीमतों के बीच कोटक MF ने लम्पससम और स्विच-इन निवेश पर लगाई रोक$135 अरब से $500 अरब तक! जानिए कैसे भारत बदलने वाला है इंडिया के इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर का गेमओबामा को कुछ किए बिना मिला नोबेल पुरस्कार: डॉनल्ड ट्रंप का बयाननिवेशक हो जाएं सावधान! 13% तक गिर सकता है दिग्गज IT शेयर, टेक्निकल चार्ट दे रहा खतरे का संकेतAI से डिजिटल इंडिया, लेकिन छोटे फिनटेक और बैंक अभी भी AI अपनाने में पीछे क्यों?सोना तेज शुरुआत के बाद लुढ़का, चांदी भी फिसली; चेक करें MCX पर आज का भावWeWork India IPO ने निवेशकों को किया निराश, ₹650 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरEarthquake: फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की आशंकाLG Electronics IPO के लिए किया था अप्लाई ? फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा तगड़ा इशाराWhatsApp पर मिलेगा जन्म, जाति प्रमाणपत्र! ‘फेसलेस’ की ओर दिल्ली सरकार की बड़ी तैयारी

EPFO Update: अब UMANG नहीं, DigiLocker से भी मिलेगा PF पासबुक और PPO का एक्सेस

EPFO Update: अब PF से जुड़े कई ज़रूरी डॉक्युमेंट्स आप सीधे DigiLocker ऐप या वेबसाइट से देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

Last Updated- July 24, 2025 | 2:39 PM IST
EPFO
Representative Image

EPFO Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब अपने सदस्यों को और आसान डिजिटल सुविधाएं दे रहा है। अब PF से जुड़े कई ज़रूरी डॉक्युमेंट्स आप सीधे DigiLocker ऐप या वेबसाइट से देख और डाउनलोड कर सकते हैं। यानी अब आपको पासबुक या PPO (पेंशन भुगतान आदेश) जैसे डॉक्युमेंट्स के लिए अलग-अलग ऐप की ज़रूरत नहीं है।

DigiLocker पर EPFO की कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी?

EPFO सदस्यों को अब DigiLocker पर ये ज़रूरी डॉक्युमेंट्स मिल सकते हैं:

  • UAN कार्ड
  • पेंशन भुगतान आदेश (PPO)
  • EPF स्कीम सर्टिफिकेट

पहले पासबुक सिर्फ UMANG ऐप के जरिए डाउनलोड की जा सकती थी, लेकिन अब DigiLocker से ये प्रोसेस और आसान हो गया है। जो लोग एक ही प्लेटफॉर्म पर अपने सारे डॉक्युमेंट्स एक्सेस करना चाहते हैं, उनके लिए ये बहुत फायदेमंद है।

PPO (Pension Payment Order) अब DigiLocker से भी डाउनलोड करें

DigiLocker, जो डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का एक अहम हिस्सा है, का मकसद पेपरलेस डॉक्युमेंट्स की सुविधा देना है। इससे सरकारी एजेंसियों और नागरिकों के बीच डिजिटल डॉक्युमेंट्स का आसान और सुरक्षित एक्सचेंज हो सकता है।

अब EPFO ने EPS पेंशनर्स के लिए PPO भी DigiLocker पर उपलब्ध करा दिया है। फिलहाल इसमें सितंबर 2017 से सितंबर 2019 के बीच जारी किए गए PPO सर्टिफिकेट शामिल हैं। बाकी दस्तावेज़ भी धीरे-धीरे जोड़े जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: EPF: ₹15,000 बेसिक सैलरी और 30 साल उम्र, रिटायरमेंट पर कितना मिलेगा फंड; समझें कैलकुलेशन

PPO डाउनलोड करने की प्रक्रिया

जरूरी बातें:

  • आपका आधार नंबर होना चाहिए
  • आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना ज़रूरी है (OTP के लिए)
  • अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो आप UIDAI सेंटर जाकर अपडेट कर सकते हैं

वेबसाइट से PPO डाउनलोड कैसे करें?

  1. वेबसाइट पर जाएं: https://digilocker.gov.in
  2. Sign Up करें (अगर अकाउंट पहले से है, तो ‘Sign In’ करें)
  3. मोबाइल नंबर डालें और OTP वेरीफाई करें
  4. यूज़रनेम और पासवर्ड बनाएं
  5. आधार नंबर डालें और आधार वाले मोबाइल पर आया OTP डालें
  6. अकाउंट बनने के बाद Dashboard ओपन होगा

मोबाइल ऐप से PPO कैसे देखें?

  1. DigiLocker ऐप डाउनलोड करें (Android/iOS)
  2. मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरीफाई करें
  3. यूज़रनेम-पासवर्ड बनाएं
  4. आधार नंबर लिंक करें और OTP डालें
  5. अकाउंट बनने के बाद Dashboard दिखाई देगा

 डॉक्युमेंट्स कैसे देखें?

  1. लॉगइन करें और “Issued Documents” सेक्शन में जाएं
  2. अगर डॉक्युमेंट्स दिख नहीं रहे हों, तो:
    • वेबसाइट पर “Get More Now” क्लिक करें
    • ऐप में “Search your issued documents” सर्च करें
  3. सर्च बॉक्स में “Employees Provident Fund Organization” डालें
  4. नीचे दिखे “Pension Certificate” ऑप्शन को चुनें
  5. अपना PPO नंबर (जैसे GRVSP0081010) और बैंक अकाउंट के आखिरी 4 नंबर डालें
  6. आधार नंबर शेयर करने की सहमति दें
  7. Get Document पर क्लिक करें
  8. अगर जानकारी आधार और पेंशन रिकॉर्ड से मैच करती है, तो PPO सर्टिफिकेट शो हो जाएगा

यह भी पढ़ें: PPO नंबर खो गया है? जानें EPFO पोर्टल, UMANG ऐप और डिजिलॉकर की मदद से चुटकियों में कैसे मिलेगा

UAN एक्टिवेशन हुआ अब और आसान, बस कुछ मिनटों में करें मोबाइल से काम

EPFO ने 18 जुलाई को एक नया अपडेट दिया है जिससे अब UAN एक्टिवेट करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। अब आप UMANG ऐप के ज़रिए फेस ऑथेंटिकेशन से ही अपना UAN एक्टिवेट कर सकते हैं।

क्यों जरूरी है UAN एक्टिवेशन?

UAN एक्टिवेट न होने पर आप:

  • अपना EPF बैलेंस नहीं देख सकते
  • ऑनलाइन फंड विड्रॉ नहीं कर सकते
  • बैंक या आधार डिटेल्स अपडेट नहीं कर सकते
  • और ELI स्कीम का फायदा भी नहीं ले सकते

ELI स्कीम क्या है?

Employment Linked Incentive (ELI) Scheme एक सरकारी योजना है जिसका मकसद है 4 करोड़ युवाओं को स्किल डेवलपमेंट और नौकरी के मौके देना। इसका बजट 2 लाख करोड़ रुपये रखा गया है। लेकिन इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपका UAN एक्टिव होना जरूरी है।

EPFO की डिजिटल सुविधा ने बदला अनुभव

EPFO अपने सदस्यों को लगातार कह रहा है कि वे अपना UAN एक्टिव करें और आधार को बैंक से लिंक करें ताकि वे डिजिटल सर्विसेस का पूरा फायदा ले सकें – जैसे पैसा निकालना, पासबुक देखना या ई-नामिनेशन करना।

अब PF से जुड़ा हर काम मोबाइल से कुछ ही मिनटों में

EPFO की डिजिटल पहलें अब यूज़र एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा स्मूद, फास्ट और सिक्योर बना रही हैं। अब:

  • फेस स्कैन से UAN एक्टिव करें 
  • पासबुक चेक करें 
  • पैसा निकालें – सब कुछ मोबाइल से

यह भी पढ़ें: EPFO में हजारों कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता हो सकता है साफ, 9000 खाली पदों पर हो सकती है भर्ती

EPFO की 5 बड़ी डिजिटल सर्विसेस

  1. DigiLocker पर PF पासबुक और बैलेंस: अब सारे ज़रूरी डॉक्युमेंट्स एक क्लिक में मिलेंगे। 
  2. फेस ऑथेंटिकेशन से UAN एक्टिवेशन: अब KYC करना और सर्विस लेना और आसान। 
  3. ऑनलाइन क्लेम और विड्रॉअल प्रोसेसिंग: EPFO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं। सब कुछ ऑनलाइन। 
  4. ई-नामिनेशन की सुविधा यूनिफाइड पोर्टल पर: अपने फैमिली को सुरक्षित रखें, वो भी डिजिटल तरीके से। 
  5. OTP बेस्ड लॉगिन और ट्रैकिंग सिस्टम: हर अपडेट अब सीधा आपके फोन पर मिलेगा।

First Published - July 24, 2025 | 2:39 PM IST

संबंधित पोस्ट