facebookmetapixel
WPI: दिसंबर में थोक महंगाई बढ़कर 0.83% हुई, दो महीने बाद फिर पॉजिटिवCredit Card Tips: 2 या 3 क्रेडिट कार्ड रखना सही या गलत? एक्सपर्ट से समझें सिबिल स्कोर पर पड़ने वाला असरGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई पर सोना-चांदी, अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने बढ़ाई तेजीShadowfax IPO: अगले हफ्ते खुल रहा ₹1,907 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹118-124 पर फाइनल; चेक करें सभी डिटेल्सक्या खेल पाएंगे T20 वर्ल्ड कप? पाकिस्तानी मूल के 4 अमेरिकी खिलाड़ियों का वीजा अब भी अधर मेंग्रीनलैंड पर कब्जे की तैयारी तेज, ट्रंप के सहयोगी बोले- हफ्तों या महीनों में बड़ा कदमStock To Buy: रिकॉर्ड हाई पर अनिल अग्रवाल की कंपनी के शेयर, नुवामा ने कहा- खरीदें; ₹800 के पार जायेगाNestle India के शेयर में लगातार पांच हफ्तों की तेजी, ₹1,510 तक जाने के संकेतBudget Trivia: ब्रिटिश दौर से डिजिटल युग तक, बजट पेश करने की परंपरा में बदलावBharat Coking Coal IPO: GMP दे रहा तगड़े सिग्नल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Maharatna PSU ने फिक्स कर दी डिविडेंड और Q4 रिजल्ट की तारीख, शेयर ने लगाई छलांग; जानें डिटेल्स

Axis Securities की रिपोर्ट के मुताबिक, कोल इंडिया इस साल की सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली सरकारी कंपनियों (PSU) में टॉप पर है।

Last Updated- April 21, 2025 | 5:40 PM IST
Coal India

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के रिजल्ट सीज़न के बीच देश की सबसे बड़ी सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया ने भी अपने तिमाही और सालाना नतीजों की तारीख का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 7 मई 2025 को होगी। इस मीटिंग में कंपनी के 31 मार्च 2025 को खत्म हुए चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजे पास किए जाएंगे।

डिविडेंड पर भी हो सकता है फैसला

कोल इंडिया ने बताया है कि इस बैठक में वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल डिविडेंड पर भी विचार किया जा सकता है। अगर डिविडेंड को मंजूरी मिलती है तो इसे कंपनी की AGM यानी आम वार्षिक बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद घोषित किया जाएगा। इससे पहले कोल इंडिया इस वित्त वर्ष में दो बार डिविडेंड दे चुकी है – पहली बार ₹15.75 और दूसरी बार ₹5.60 प्रति शेयर।

Axis Securities की रिपोर्ट के मुताबिक, कोल इंडिया इस साल की सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली सरकारी कंपनियों (PSU) में टॉप पर है। कंपनी ने पिछले 12 महीनों में कुल ₹26.35 का डिविडेंड दिया है। इसका डिविडेंड यील्ड करीब 7% है, जो बाजार में सबसे आकर्षक माना जाता है।

शेयर प्राइस में भी मजबूती

सोमवार को कोल इंडिया का शेयर बीएसई पर ₹400.55 पर बंद हुआ, जो हरे निशान में रहा। पिछले एक हफ्ते में इसके शेयर में करीब 2% की बढ़त आई है, जबकि दो हफ्तों में यह 6% से ज्यादा चढ़ चुका है। कंपनी ने बताया कि उसका ट्रेडिंग विंडो 1 अप्रैल से बंद है और अब यह 12 मई 2025 को दोबारा खुलेगा। कंपनी सामान्य तौर पर अपने रिजल्ट बाजार बंद होने के बाद यानी 3:30 बजे के बाद ही घोषित करती है।

First Published - April 21, 2025 | 5:40 PM IST

संबंधित पोस्ट