facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

इजराइली बलों ने बनाई हमास को अलग-थलग करने की योजना, उत्तरी गाजा को शेष हिस्से से किया अलग

दरअसल इजराइल ने हमास को सत्ता से बेदखल करने और उसकी सैन्य क्षमता को नेस्तानाबूद करने का संकल्प लिया है।

Last Updated- November 07, 2023 | 3:09 PM IST
Israeli Border police patrol, by Jerusalem's Old City

इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा को क्षेत्र के बाकी हिस्से से अलग-थलग कर दिया और सोमवार को ताबड़तोड़ हवाई हमले किए। गाजा के सबसे बड़े शहर में हमास चरमपंथियों के साथ इजराइली सेना अपेक्षित जमीनी युद्ध की तैयारी में जुटी है, जो महीने भर से जारी युद्ध का सबसे भयावह चरण हो सकता है।

हमास संचालित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि फलस्तीनियों की मौत का आंकड़ा पहले ही 10 हजार को पार कर चुका है। हालांकि मंत्रालय ने इसमें शामिल लड़ाकों और नागरिकों की संख्या का खुलासा नहीं किया है।

सात अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमलों में करीब 1400 इजराइली मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर नागरिक ही थे। इन हमलों के बाद ही युद्ध की शुरुआत हुई थी।

पिछले 75 वर्षों में सबसे विनाशकारी इजराइल-फलस्तीन संघर्ष

यह युद्ध, इजराइल की स्थापना के बाद से पिछले 75 वर्षों में सबसे विनाशकारी इजराइल-फलस्तीन संघर्ष माना जा रहा है, जिसमें संघर्षविराम की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। दरअसल इजराइल ने हमास को सत्ता से बेदखल करने और उसकी सैन्य क्षमता को नेस्तानाबूद करने का संकल्प लिया है।

इजराइली मीडिया की खबर के अनुसार, जैसे-जैसे युद्ध नजदीकी शहरी क्षेत्रों में फैलेगा, हताहतों की संख्या तेजी से बढ़ने की आशंका है।

खबर के मुताबिक, सैनिकों के जल्द ही गाजा शहर में प्रवेश करने की उम्मीद है और जो फलस्तीनी चरमपंथी वर्षों से जमीनी युद्ध की तैयारी कर रहे थे वे सुरंगों से घात लगाकर इजराइली सैनिकों पर हमला कर सकते हैं।

इजरायली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने कहा, ”हम उन पर करीब से नजर रखे हुए हैं। हमने घेराबंदी पूरी कर ली है और उत्तर में हमास के गढ़ों को दक्षिण से अलग कर दिया है।”

First Published - November 7, 2023 | 3:09 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट