facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Exit Poll Results: एग्जिट पोल में दोनों राज्यों में भाजपा गठबंधन की जीत

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान हुआ, वहीं झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीट के लिए वोट डाले गए।

Last Updated- November 20, 2024 | 10:52 PM IST
Exit Poll Results: BJP alliance wins in both the states in exit poll एग्जिट पोल में दोनों राज्यों में भाजपा गठबंधन की जीत

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आए ज्यादातर चुनाव बाद सर्वेक्षण में दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। हालांकि ऐक्सिस माई इंडिया ने झारखंड में इंडिया गठबंधन सरकार की वापसी का अनुमान जताया है।

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान हुआ, वहीं झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीट के लिए वोट डाले गए। झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था। दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।

मैट्रिज के सर्वेक्षण में भाजपा की अगुआई वाली महायुति को 150 से 170 तथा कांग्रेस गठबंधन वाले महाविकास अघाडी को 110 से 130 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। लोकशाही मराठी-रुद्र के सर्वेक्षण में कहा गया है कि महाराष्ट्र में महायुति 128 से 142 सीट हासिल करके सत्ता बरकरार रख सकती है। महा विकास अघाडी को 125 से 140 सीट तथा अन्य को 18 से 23 सीट मिलने का अनुमान है।

पी-मार्क के एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि महायुति को 137 से 157 तथा महा विकास अघाडी को 126 से 146 सीटें मिल सकती हैं। पीपुल्स प्लस के अनुसार झारखंड में राजग को 44-53 सीट तथा इंडिया गठबंधन को 25 से 37 सीटें मिलने का अनुमान है। ऐक्सिस माई इंडिया के अनुसार झारखंड में झामुमो, कांग्रेस व राजद गठबंधन को 53 सीट जबकि भाजपा नीत राजग को 25 सीट मिलने का अनुमान है।

First Published - November 20, 2024 | 10:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट