facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

Exit Poll Results: एग्जिट पोल में दोनों राज्यों में भाजपा गठबंधन की जीत

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान हुआ, वहीं झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीट के लिए वोट डाले गए।

Last Updated- November 20, 2024 | 10:52 PM IST
Exit Poll Results: BJP alliance wins in both the states in exit poll एग्जिट पोल में दोनों राज्यों में भाजपा गठबंधन की जीत

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आए ज्यादातर चुनाव बाद सर्वेक्षण में दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। हालांकि ऐक्सिस माई इंडिया ने झारखंड में इंडिया गठबंधन सरकार की वापसी का अनुमान जताया है।

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान हुआ, वहीं झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीट के लिए वोट डाले गए। झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था। दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।

मैट्रिज के सर्वेक्षण में भाजपा की अगुआई वाली महायुति को 150 से 170 तथा कांग्रेस गठबंधन वाले महाविकास अघाडी को 110 से 130 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। लोकशाही मराठी-रुद्र के सर्वेक्षण में कहा गया है कि महाराष्ट्र में महायुति 128 से 142 सीट हासिल करके सत्ता बरकरार रख सकती है। महा विकास अघाडी को 125 से 140 सीट तथा अन्य को 18 से 23 सीट मिलने का अनुमान है।

पी-मार्क के एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि महायुति को 137 से 157 तथा महा विकास अघाडी को 126 से 146 सीटें मिल सकती हैं। पीपुल्स प्लस के अनुसार झारखंड में राजग को 44-53 सीट तथा इंडिया गठबंधन को 25 से 37 सीटें मिलने का अनुमान है। ऐक्सिस माई इंडिया के अनुसार झारखंड में झामुमो, कांग्रेस व राजद गठबंधन को 53 सीट जबकि भाजपा नीत राजग को 25 सीट मिलने का अनुमान है।

First Published - November 20, 2024 | 10:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट