फ्यूचर रिटेल (एफआरएल) के समाधान पेशेवर (आरपी) ने राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट के मुंबई पीठ के समक्ष परिसमापन शुरू करने के लिए आवेदन किया है। कंपनी ने शेयर बाजार की दी सूचना में यह जानकारी दी है। कंपनी ने यह भी उल्लेख किया है कि स्पेस मंत्रा द्वारा प्रस्तुत समाधान योजना को फ्यूचर रिटेल के ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) द्वारा मंजूर नहीं किया गया है।
स्पेस मंत्रा ने सबसे ऊंची बोली लगाई थी। जिन अन्य पांच कंपनियों ने बोली लगाई है, उनमें पिनेकल एयर, पाल्गुन टेक एलएलसी, लहर सॉल्यूशंस, गुडविल फर्नीचर और सर्वाभिष्ट ई-वेस्ट मैनेजमेंट शामिल हैं।
23 मार्च, 2023 को फ्यूचर रिटेल के लेनदारों ने नया अभिरुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किया था, जिसके तहत संभावित खरीदार कर्ज में डूबी इस कंपनी के लिए निकट भविष्य में नकदी प्रवाह या व्यक्तिगत समूह अथवा इसकी परिसंपत्तियों के समूहों के संयोजन के रूप में बोली लगा सकते हैं, क्योंकि वह चार महीने से अधिक समय में समाधान योजना में विफल रही थी।
इसे अभिरुचि पत्र मिले और रिलायंस तथा अप्रैल मून रिटेल सहित 11 संभावित बोलीदाताओं को अंतिम रूप दिया गया था, लेकिन जमा करने की समयसीमा में दो बार विस्तार के बावजूद समाधान योजना नहीं मिल सकी। सीओसी ने इस अभिरुचि पत्र में दो विकल्प प्रदान किए थे और जमा करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल, 2023 थी।
पहले विकल्प में संभावित समाधान आवेदक (पीआरए) सहायक कंपनियों में शेयरधारिता हित सहित समग्र रूप से एफआरएल के अधिग्रहण के लिए बोली लगा सकता था। दूसरे विकल्प के तहत फ्यूचर रिटेल के कारोबार को पांच समूहों में बांटा गया है और पीआरए किसी भी व्यक्तिगत समूह या समूह के किसी भी संयोजन के लिए बोली लगा सकते हैं।