facebookmetapixel
FDI में नई छलांग की तैयारी, 2026 में टूट सकता है रिकॉर्ड!न्यू ईयर ईव पर ऑनलाइन फूड ऑर्डर पर संकट, डिलिवरी कर्मी हड़ताल परमहत्त्वपूर्ण खनिजों पर चीन का प्रभुत्व बना हुआ: WEF रिपोर्टCorona के बाद नया खतरा! Air Pollution से फेफड़े हो रहे बर्बाद, बढ़ रहा सांस का संकटअगले 2 साल में जीवन बीमा उद्योग की वृद्धि 8-11% रहने की संभावनाबैंकिंग सेक्टर में नकदी की कमी, ऋण और जमा में अंतर बढ़ापीएनबी ने दर्ज की 2,000 करोड़ की धोखाधड़ी, आरबीआई को दी जानकारीपीयूष गोयल फरवरी में कनाडा जा सकते हैं, व्यापार समझौते पर फिर होगी बातचीतसीपीएसई ने वित्त वर्ष 2025 में CSR पर 31% अधिक खर्च कियाVertis InvIT सार्वजनिक सूचीबद्ध होने पर कर रहा विचार, बढ़ती घरेलू पूंजी को साधने की तैयारी

Gold-Silver Price Today: सोना 1 लाख के पार ऑल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकी

MCX पर सोना 1,02,159 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 1,14,700 रुपये प्रति किलो पर कारोबार; अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी

Last Updated- August 08, 2025 | 10:32 AM IST
Gold and silver rate today

घरेलू बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। आज दोनों के भाव तेजी के साथ खुले।  सोने के वायदा भाव आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 1,02,100 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,14,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है।

सोना रिकॉर्ड हाई पर

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 482 रुपये की तेजी के साथ 1,01,950 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,01,468 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 691 रुपये की तेजी के साथ 1,02,159 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,02,151 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,01,456 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,02,169 के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी भी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 355 रुपये की तेजी के साथ 1,14,641 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,14,286 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 414 रुपये की तेजी के साथ 1,14,700 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,14,876 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,14,641 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,16,641 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,487.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,453.70 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह  35.10 डॉलर की तेजी के साथ 3,488.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 38.55 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 38.29 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.17 डॉलर की तेजी के साथ 38.46 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,01,950 1,01,468 1,02,159
चांदी 1,14,641 1,14,286 1,14,700
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,487.90 3,453.70 3,488.80
चांदी 38.55 38.29 38.46

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - August 8, 2025 | 10:01 AM IST

संबंधित पोस्ट