59 हजार टन दालों के आयात का ठेका जारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:44 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की ट्रेडिंग फर्म एमएमटीसी घरेलू बाजार में आपूर्ति सुधारने और कीमतों पर लगाम लगाने के लिए 59,000 टन दालों का आयात करेगी। इसके लिए उसने बुधवार को ठेका भी जारी कर दिया है।


इस बीच खबर है कि स्टेट ट्रेडिंग कारपोरेशन ने भी जुलाई से नवंबर के बीच डिलीवर होने वाले 1.17 लाख टन दालों के आयात के लिए निविदा जारी कर दिया है। एमएमटीसी ने जून-जुलाई में 4,000 टन अरहर की होने वाली आपूर्ति और इसके आयात के लिए बोलियां मंगाई हैं।

यह ठेका इस फर्म की वेबसाइट पर बुधवार को जारी की गई है। वहीं दूसरी ओर फर्म ने फ्रांस और यूक्रेन से आयात होने वाली 20,000 टन सफेद मटर के लिए भी बोली मंगाई है। साथ ही, इसने कनाडा और अमेरिका से 35,000 टन सफेद मटर के आयात के लिए भी निविदा मंगाई है। इसकी आपूर्ति सितंबर से नवंबर 2008 के दौरान की जानी है।

निविदा की बोली 10 जून को बंद होगी जबकि इसे 17 जून को खोला जाएगा। एमएमटीसी ने आयात की मात्रा बढ़ाने या घटाने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखा है। अरहर के लिए बोली की न्यूनतम सीमा 2,000 टन रखी गयी है जबकि सफेद मटर के मामले में यह सीमा 10,000 टन की है। ठेके में साफ कहा गया है कि यह बोली केवल 2008 सीजन में उगाई जाने वाली फसल के लिए है।

इस बीच खबर है कि स्टेट ट्रेडिंग कारपोरेशन ने भी 1.17 लाख टन दालों के आयात के लिए निविदा जारी किया है। ठेके में कहा गया है कि इसे जुलाई से नवंबर के बीच डिलीवर होना है। इस ठेके के लिए बोली मंगाए जाने की अंतिम तिथि 10 जून है जबकि इसी दिन इसे खोला जाएगा। यह ठेका निगम की वेबसाइट पर जारी की गई है।

First Published : June 5, 2008 | 1:57 AM IST