Representative Image
Apple ने अपने सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस WWDC 2025 की शुरुआत धमाकेदार की है। कंपनी ने इस बार iOS 26, macOS 26 (Tahoe), iPadOS 26, watchOS 26, tvOS 26 और visionOS 26 जैसे सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स को एक नई डिजाइन भाषा ‘Liquid Glass’ के साथ पेश किया है। इसके अलावा Apple ने कई ऐप्स के नए वर्ज़न, एक नया Game ऐप और AI आधारित फीचर्स की झलक भी दिखाई।
Apple ने बताया कि ‘लिक्विड ग्लास’ डिज़ाइन ज्यादा एक्सप्रेसिव, इमर्सिव और यूनिफॉर्म है। इसमें इंटरफेस के एलिमेंट्स जैसे बटन, स्लाइडर, पैनल्स और टूलबार अब सेमी-ट्रांसपेरेंट दिखते हैं और मूवमेंट या बैकग्राउंड के अनुसार डायनामिक इफेक्ट्स दिखाते हैं। फ्लुइड एनिमेशन और रिफ्लेक्शन इस डिज़ाइन को पहले से ज्यादा आकर्षक बनाते हैं।
यह नया डिज़ाइन iOS 26, macOS 26 (Tahoe), iPadOS 26, watchOS 26, tvOS 26 और Apple CarPlay तक फैला है, जिससे सभी डिवाइसों पर एक समान अनुभव मिलेगा।
इस बार एप्पल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम्स के नामों में भी बदलाव किया है। उदाहरण के लिए:
iPhone यूज़र्स के लिए iOS 26 में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें:
iOS 26 में Apple ने Messages, Phone, Camera, Safari, Maps और Apple Music जैसे अहम ऐप्स को नए फीचर्स और डिजाइन के साथ अपडेट किया है।
iPadOS 26 में क्या है खास?
iPadOS 26 अब Mac जैसा अनुभव देने की कोशिश करता है। इसका नया इंटरफेस ‘Liquid Glass’ डिजाइन पर आधारित है, जो iPads को ज्यादा प्रोफेशनल और मल्टीटास्किंग फ्रेंडली बनाता है।
अन्य अहम बदलाव:
macOS 26 का नाम ‘Tahoe’, नए डिजाइन और फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च
Apple ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम macOS के नए वर्जन का नाम ‘macOS 26 Tahoe’ रखा है। कंपनी ने भले ही नामकरण की शैली में कुछ बदलाव किया हो, लेकिन कैलिफोर्निया के मशहूर स्थलों से नाम रखने की परंपरा को जारी रखा है। इस बार macOS का नाम प्रसिद्ध झील ‘Lake Tahoe’ के नाम पर रखा गया है।
macOS 26 अब ‘Liquid Glass’ डिजाइन के साथ आता है, जिसमें ट्रांसलूसेंट (पारदर्शी) यूआई एलिमेंट्स शामिल हैं। साथ ही, कंट्रोल सेंटर को भी ज्यादा पर्सनलाइज़ किया गया है और आइकॉन्स को नया रूप दिया गया है।
नए macOS में अब एक नया Phone ऐप भी शामिल किया गया है, जो iPhone जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें Recents, Contacts, और Voicemails जैसे सेक्शन मिलते हैं। इसके अलावा Call Screening और Hold Assist जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जो कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाएंगे।
Spotlight और Shortcuts को मिला नया रूप
Spotlight अब और भी स्मार्ट हो गया है। यूज़र्स अब इसके ज़रिए ईमेल भेजना, नोट बनाना या पॉडकास्ट चलाना जैसे काम सीधे कर सकते हैं—वो भी बिना ऐप्स स्विच किए। वहीं, Shortcuts ऐप में भी नई ‘इंटेलिजेंट एक्शंस’ जोड़ी गई हैं। यूज़र अब Writing Tools से टेक्स्ट का सारांश बना सकते हैं या Image Playground से इमेज जेनरेट कर सकते हैं।
watchOS 26: Apple Watch को मिला नया लुक और स्मार्ट फीचर्स
Apple Watch के लिए जारी किए गए watchOS 26 में अब iOS जैसा नया डिज़ाइन देखने को मिलेगा। Apple ने इसे ‘Liquid Glass’ डिज़ाइन कहा है, जो यूजर इंटरफेस को ज्यादा एक्सप्रेसिव बनाता है। इसमें Smart Stack, Control Center, Photos वॉच फेस और इन-ऐप नेविगेशन अब पहले से ज्यादा आकर्षक और आसान हो गए हैं।
watchOS 26 में एक नया फीचर ‘Workout Buddy’ भी जोड़ा गया है। यह यूज़र को उनकी फिटनेस एक्टिविटी के दौरान पर्सनल मोटिवेशन देता है, वह भी आवाज़ के जरिए। साथ ही, Workout ऐप को नया लेआउट मिला है, जिसमें यूज़र के म्यूजिक टेस्ट और एक्सरसाइज टाइप के अनुसार म्यूजिक प्ले होता है।
नया सॉफ्टवेयर एक नया जेस्चर भी लाया है—अब यूज़र एक हाथ से कलाई को झटका देकर नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं।
visionOS 26: Vision Pro हेडसेट के लिए बेहतर विजुअल और इंटरेक्शन फीचर्स
Apple ने Vision Pro हेडसेट के लिए visionOS 26 की झलक भी पेश की है। नया अपडेट Vision Pro को और ज्यादा इमर्सिव और पर्सनल एक्सपीरियंस देता है। यूज़र्स अब अपने वर्चुअल स्पेस में विगेट्स का इस्तेमाल कर सकेंगे और AI आधारित स्पेशियल सीन से अपनी तस्वीरों को और जीवंत बना पाएंगे।
इसके अलावा, Persona को और ज्यादा नेचुरल और रिलेटेबल बनाया गया है। जो लोग एक ही कमरे में Vision Pro का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे अब साझा स्पेशियल एक्सपीरियंस का लाभ ले सकेंगे।
visionOS 26 में अब Insta360, GoPro और Canon जैसे ब्रांड्स के 180-डिग्री, 360-डिग्री और वाइड फील्ड-ऑफ-व्यू वाले कंटेंट को सपोर्ट मिलेगा।
CarPlay और tvOS के लिए भी पेश किए नए फीचर्स
Apple ने अपने डिवाइसेज पर गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक नया Game ऐप पेश किया है। यह ऐप iPhone, iPad, Mac और Apple TV जैसे सभी Apple प्लेटफॉर्म्स पर काम करेगा। कंपनी ने इसे गेमिंग के लिए एक सेंट्रल हब की तरह डिजाइन किया है।
इस ऐप की मदद से यूज़र अपने डिवाइस में पहले से इंस्टॉल किए गए गेम्स को आसानी से लॉन्च कर सकेंगे, अपने अचीवमेंट्स देख सकेंगे और लीडरबोर्ड पर अपनी रैंकिंग ट्रैक कर सकेंगे। साथ ही, ऐप में गेम्स से जुड़ी एडिटोरियल कंटेंट और जानकारी भी मिलेगी।
इस ऐप की एक खासियत यह है कि यूज़र इसमें अपने दोस्तों के साथ कंपटीशन सेटअप कर सकते हैं, जिससे सिंगल-प्लेयर गेम्स को भी मल्टीप्लेयर जैसा अनुभव मिलेगा।
इसके अलावा Apple ने tvOS और CarPlay जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स के लिए भी नया यूजर इंटरफेस और कई नए फीचर्स का प्रीव्यू दिया है, जिससे यूज़र्स को ज्यादा बेहतर और पर्सनलाइज्ड अनुभव मिलेगा।
Apple Intelligence को मिले कई नए फीचर, अब यूजर्स को मिलेगी और ज्यादा स्मार्ट सुविधा
Apple ने अपनी AI तकनीक Apple Intelligence को लेकर कई नए फीचर्स का ऐलान किया है। भले ही इस बार इसका फोकस मुख्य रूप से इस पर न रहा हो, लेकिन कंपनी ने इसमें कई अहम अपडेट्स जोड़े हैं। अब थर्ड पार्टी ऐप्स भी Apple के ऑन-डिवाइस AI मॉडल्स की मदद से स्मार्ट फीचर्स इस्तेमाल कर सकेंगे।
यूजर्स को मिलेंगे ये नए फीचर्स