मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) और अशोक लीलैंड ने भारत के पहले हाइड्रोजन इंजन (एच2-आईसीई) से चलने वाले ट्रक का सोमवार को अनावरण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलूरु में इंडिया एनर्जी वीक में इस वाहन का उद्घाटन किया।
हिंदुजा समूह की प्रमुख भारतीय कंपनी और भारत की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लीलैंड, आरआईएल के साथ मिलकर पिछले एक साल से इस अनूठी तकनीक का विकास कर रही है और अगस्त 2022 से इसका परीक्षण किया जा रहा है।
अशोक लीलैंड एच2-आईसीई हेवी-ड्यूटी ट्रक रेंज (19-35 टन) हाइड्रोजन द्वारा संचालित है। जो किए एक नवीकरणीय और स्वच्छ ऊर्जा स्रोत, एक पारंपरिक डीजल-आधारित इंजन के समान समग्र वास्तुकला को बनाए रखता है।
अशोक लीलैंड के प्रेसीडेंट और मुख्य मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी एन सरवणन ने कहा, ‘अशोक लीलैंड वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों को पेश करने में हमेशा अग्रणी रहा है। आरआईएल के साथ काम करते हुए हमने एक बार फिर से अपने तकनीकी नेतृत्व और क्लीन मोबिलिटी मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।
देश में सबसे अच्छी अनुसंधान और विकास टीमों में से एक होने के नाते, हम टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल गतिशीलता में अग्रणी होने के लिए नई तकनीकों को नया करने और उसका लाभ उठाने के लिए अपना रास्ता जारी रखना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य भारत के वैकल्पिक ईंधन खंड को आत्मनिर्भर बनाना और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के ध्वजवाहकों में से एक बनना है।’
अशोक लीलैंड अत्याधुनिक तकनीकों को पेश करने में अग्रणी रहा है और हाल ही में ऑटो एक्सपो 2023 में इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन द्वारा संचालित अपनी भविष्य की वाहन श्रृंखला का प्रदर्शन किया था।