निक्की हेली की लोकप्रियता बढ़ी | PTI / February 21, 2013 | | | | |
वॉशिंगटन, 21 फरवरी :भाषा: दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर निक्की हेली की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई है । यह जानकारी एक हालिया सर्वेक्षण में दी गई । हेली भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं । हेली की रेटिंग 43 . 7 फीसदी है जो दिसम्बर 2011 से करीब नौ फीसदी ज्यादा है । तब 34 . 6 फीसदी पंजीकृत मतदाताओं ने उनके पक्ष में वोट दिए थे । उनकी प्रवक्ता रॉब गोडफ्रे ने कहा, गवर्नर हेली ने हमेशा कहा है कि चुनाव में संख्या उपर...नीचे होती रहती है । लेकिन उनका ध्यान राज्य में नौकरियों की संख्या पर है और वह खुश हैं कि बेहतर से बेहतर कर रही हैं । 41 वर्षीय हेली भारतीय मूल की दूसरी अमेरिकी महिला हैं जो अमेरिका की गवर्नर बनी हैं और भारतीय मूल की पहली महिला अमेरिकी गवर्नर हैं । हेली की लोकप्रियता ऐसे वक्त में बढ़ रही है जब भारतीय मूल के दूसरे अमेरिकी गवर्नर लुुइसियाना के बॉबी जिंदल की लोकप्रियता घट रही है । |