फिरोजाबाद में मोटरसाइकिल की बस से भिडंत में तीन दोस्तों की मौत | PTI / June 23, 2022 | | | | |
फिरोजाबाद (उप्र) 23 जून (भाषा) फिरोजाबाद जिले के नारखी थाना इलाके में बृहस्पतिवार शाम को मोटरसाइकिल की बस से भिडंत में तीन दोस्तों की मौत हो गयी। मोटरसाइकिल पर सवार ये लोग जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि जिले के फरिहा क्षेत्र का निवासी शिवम (22) अपने दोस्त आकाश (24) और गौरव (25) के साथ अपना जन्मदिन मनाकर फिरोजाबाद से मोटरसाइकिल से फरिहा अपने घर लौट रहा था। इस बीच, नारखी थाना क्षेत्र के नगला अखई के समीप बारातियों से भरी एक बस से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस हादसे में तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया। बाराती बस से उतर कर भाग गये।
भाषा सं आनन्द गोला
|