भारत बायोटेक ने विमानों से 11 शहरों को भेजा कोरोना टीका
| PTI / नयी दिल्ली January 13, 2021 | | | | |
13 जनवरी (भाषा) स्वदेशी कोरोना टीका विकसित करने वाली दवा कंपनी भारत बायोटेक ने बुधवार को कहा कि उसने देश के 11 शहरों में सफलतापूर्वक ‘कोवैक्सीन’ भेज दी है।
कंपनी ने कहा कि उसने कोवैक्सीन की 16.5 लाख खुराकें सरकार को दान की हैं।
भारत बायोटेक ने एक बयान में कहा, ‘‘55 लाख खुराकों का सरकारी ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी ने पहली खेप भेज दी है। इसमें हर शीशी में 20 खुराकें हैं।’’
कंपनी ने कहा कि टीके की खेप को गणावरम, गुवाहाटी, पटना, दिल्ली, कुरुक्षेत्र, बेंगलुरू, पुणे, भुवनेश्वर, जयपुर, चेन्नई और लखनऊ भेजा गया है।
भारत बायोटेक ने बुधवार को ब्राजील की कंपनी प्रीसिसा मेडिकामेंटोस के साथ भी कोरोना टीका आपूर्ति करने का एक समझौता किया।
भाषा सुमन मनोहर
|