सरकार ने स्वतंत्र निदेशकों का डेटा बैंक शुरू किया
| PTI / नयी दिल्ली December 02, 2019 | | | | |
दो दिसंबर (भाषा) सरकार ने स्वतंत्र निदेशकों के कामकाज को मजबूत बनाने के लिए सोमवार को स्वतंत्र निदेशकों का डेटा बैंक शुरू किया। इसमें मौजूदा स्वतंत्र निदेशकों के साथ ही स्वतंत्र निदेशकों के लिए पात्र लोगों का एक " व्यापक डेटा बैंक" होगा कॉरपोरेट मामले के मंत्रालय द्वारा अधिसूचित नियमों के मुताबिक , सभी स्वतंत्र निदेशकों के लिए यह जरूरी होगा कि वह एक दिसंबर , 2019 से तीन महीने के भीतर डेटा बैंक में अपना पंजीकरण करा लें।
मंत्रालय ने आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा , " वे कंपनियां भी डेटा बैंक में अपना पंजीकरण करा सकती हैं , जो सही कौशल रखने वाले व्यक्तियों को तलाशने , चुनने और उनसे जुड़ना चाहती हैं , ताकि उन व्यक्तियों को स्वतंत्र निदेशकों के रूप में नियुक्त किया जा सके। "
डेटा बैंक पोर्टल का रखरखाव भारतीय कॉरपोरेट कार्य संस्थान (आईआईसीए) करेगा।
स्वतंत्र निदेशकों को खुद के मूल्यांकन के लिए एक परीक्षा देना भी जरुरी होगा। यह परीक्षा मार्च 2020 के शुरू से उपलब्ध होगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि डेटा बैंक को 'www.mca.gov.in' और 'www.independentdirectorsdatabank.in' पर देखा जा सकता है।
भाषा पवन महाबीर
|