आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से सोना 38,470 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर
| PTI / August 14, 2019 | | | | |
दिल्ली में बृहस्पतिवार को सोने ने 38,470 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकार्ड बनाया था।
हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव कम होने के कारण चांदी की कीमत 1,150 रुपये की हानि के साथ 43,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी बाजारों के सकारात्मक रुख के साथ स्थानीय मांग में तेजी आने के कारण मुख्यत: सोने की कीमत में तेजी आई।
वैश्विक स्तर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को दोहराया कि वह चीन के साथ कोई समझौता करने के लिए तैयार नहीं है। इसके बाद अमेरिका और चीन के बीव व्यापार तनाव बढ़ने से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के लिए सर्राफा बाजार के विकल्प को अपनाया जिससे बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई।
जारी व्यापार तनाव के बीच पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में पर्याप्त तेजी आई है।
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50 - 50 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 38,470 रुपये और 38,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।
हालांकि गिन्नी का भाव 28,600 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।
शनिवार को सोने का भाव 90 रुपये की तेजी के साथ 38,420 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था जबकि चांदी का भाव 140 रुपये की तेजी के साथ 44,150 रुपये प्रति किलो था।
इस बीच सोमवार को चांदी हाजिर की कीमत 1,150 रुपये घटकर 43,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 43,324 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बना रहा।
चाँदी के सिक्कों का भाव लिवाल 88,000 रुपये और बिकवाल 89,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा।
|