एनएचपीसी 500 मेगावॉट क्षमता की लैंको तीस्ता परियोजना का अधिग्रहण करेगी
| PTI / December 06, 2018 | | | | |
नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी ने ऋण शोध कार्यवाही के तहत लैंको की 500 मेगावाट क्षमता की तीस्ता पनबिजली परियोजना हासिल की है। यह अधिग्रहण करीब 900 करोड़ रुपये का है।
एनएचपीसी को अगले तीन से चार महीनों में अधिग्रहण पूरा करने की उम्मीद है। कंपनी परियोजना तीन से चार साल में तैयार कर सकती है। इसके निर्माण का लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘एनएचपीसी लि. 500 मेगावाट क्षमता की लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर परियोजना के रूप में उभरा है। एनएचपीसी करीब 900 करोड़ रुपये में परियोजना का अधिग्रहण करेगी।’’
इससे पहले दिन में एनएचपीसी ने भी बंबई शेयर बाजार को सूचना देकर इसकी पुष्टि की।
कंपनी ने कहा, ‘‘...लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर लि. के कर्जदाताओं की समिति ने एनएचपीसी लि. को सफल आवेदनकर्ता घोषित किया गया है।’’
हालांकि, इसके लिये राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण की अंतिम मंजूरी मिलनी अभी बाकी है।
लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर सिक्किम में तीस्ता नदी पर 500 मेगावाट (125 मेगावाट गुना 4) क्षमता की परियोजना लगा रही है।
भाषा
|