विनिर्माण क्षेत्र में बेहतरीन तेजी का संकेत दे रहा है एसबीआई कंपोजिट सूचकांक | भाषा / नई दिल्ली March 17, 2015 | | | | |
विनिर्माण गतिविधियों का अनुमान लगाने के लिए विकसित एसबीआई मिश्रित सूचकांक से संकेत मिलता है कि इस बार मार्च माह में महीने दर महीने और सालाना दोनों आधार पर उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। मास वार तुलना में एसबीआई कंपोजिट सूचकांक मार्च 2015 में बढ़कर 58.5 पर पहुंच गया जबकि यह फरवरी 2015 में एक माह पहले की तुलना में घटकर 47.6 पर चला गया था। इस तरह मार्च में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में मास दर मास तुलना में पिछले 48 महीने सबसे तेज वृद्धि का संकेत मिलता है। मासिक आधार वाला यह सूचकांक जनवरी 2015 में 52.6 था। एसबीआई ने एक अनुसंधान पत्र में कहा, 'महीने दर महीने के लिहाज से हुए सुधार का श्रेय मौसमी तत्वों को दिया जा सकता है क्योंकि मार्च में अक्सर गतिविधियां तेज होती हैं।'
इसी तरह वार्षिक आधार पर विनिर्माण क्षेत्र पर केंद्रित एसबीआई मिश्रित सूचकांक मार्च 2015 में 54.6 प्रतिशत रहा जबकि फरवरी 2015 में यह 53.5 प्रतिशत था। यह 6 माह का सबसे अच्छा आंकड़ा बताया जा रहा है। एसबीआई ने इस सूचकांक की शुरुआत दिसंबर 2014 में की थी। इसको 0-100 अंक के पैमाने पर रखा गया है। 50 से ऊपर का आंकड़ा वृद्धि और उससे नीचे का आंकड़ा संकुचन का संकेत माना जाता है। यह सूचकांक सरकारी आंकड़ों के दो माह पूर्व जारी किया जाता है। सरकार ने अभी पिछले सप्ताह जनवरी 2010 का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक जारी किया। जनवरी 2015 में औद्योगिक वृद्धि दर 2.6 प्रतिशत थी।
|