जन कल्याण योजनाओं का लाभ सबसे गरीब तक पहुंचाने पर केंद्रीय मंत्रियों का जोर | भाषा / नई दिल्ली March 04, 2015 | | | | |
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा हर वर्ग की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं युवाओं, किसानों, मजदूरों का पूरा ख्याल रखने को रेखांकित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं रामकृपाल यादव ने कहा कि जनहित में लाई गई इन योजनाओं का फायदा समाज के अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। मध्यम, लघु एवं कुटीर उद्योग राज्य मंत्री एवं भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में जनहित में अनेक योजनाएं पेश की है और अब यह देखना है कि सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ मजदूरों, कामगारों, किसानों, युवा वर्ग आदि के कल्याण की योजनाओं का फायदा समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगों को मिल रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि हम लोगों तक ऐसी हर जनकल्याण योजनाओं की विषयवस्तु एवं फायदे पहुंचाएंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा सांसदों से अपने संसदीय क्षेत्रों में होली मनाने और लोगों को बजट के मुख्य पहलुओं से अवगत कराने का सुझाव दिया गया है। उन्होंने सांसदों से युवाओं, महिलाओं और सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित वर्गों के कल्याण को लक्षित कर बनाए गए बजट के ब्यौरे साझा करने को कहा। पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि रेल बजट और आम बजट में जो उपबंध किए गए हैं, उनसे नौजवानों, किसानों, मजदूरों समेत समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा और इससे देश के वंचित वर्ग के लोगों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
|