अमरीकी बाजार में आई गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी साफ तौर पर देखा गया। मसलन बीएसई सेंसेक्स 207 अंकों की गिरावट के साथ 9,084 अंकों पर खुला। कुछ उतार-चढ़ावों को दरकिनार किया जाय तो पूरे कारोबारी दिन सेंसेक्स में गिरावट का रुख बरकरार रहा।
सबसे पहले सूचकांक में मामूली सुधार आया और सेंसेक्स कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर 9,169 अंकों पर पहुंचा। लेकिन थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स कारोबारी दिन के निचले स्तर 8,872 अंकों पर आ गया। अंततः सेंसेक्स 354 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स में टेक्नोलॉजी सूचकांक 5 फीसदी गिरावट के साथ 1,935 अंकों पर बंद हुए। पॉवर, बैंकिंग, सार्वजनिक उपक्रम और मेटल के सूचकांकों में लगभग 4.5 फीसदी गिरावट दर्ज की गयी और यह क्रमशः 1,572, 4,732, 4,532 और 4,516 पर बंद हुए।
कारोबारी दिन में बाजार में नीचे गिरने वाले शेयरों की संख्या सबसे अधिक रही। कारोबारी दिन में 2,567 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1,831 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, 661 शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी और 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही...
आज के कारोबारी दिन में विप्रो के शेयर 9 फीसदी लुढ़क कर 230 रुपये पर बंद हुए। वहीं एनटीपीसी 8 फीसदी नीचे गिरकर 139 रुपये पर आ गये। एसीसी और टीसीएस के शेयर 7 फीसदी गिरकर क्रमशः 405 रुपये व 483 रुपये पर बंद हुए।
आईसीआईसीआई बैंक और मारूति के शेयर क्रमशः 361 रुपये व 513 रुपये पर आ गये, इनके शेयरों में 6.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। इसके अलावा भारती एयरटेल और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर भी नीचे लुढ़क गए। इनके शेयरों में 6.3 फीसदी की कमजोरी आयी और इनके शेयर भाव क्रमशः 623 रुपये व 68 रुपये पर बंद हुए।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टाटा पॉवर 6 फीसदी कमजोरी के साथ 300 रुपये व 683 रुपये बंद हुए। साथ ही एचडीएफसी और एसबीआई 5 फीसदी नीचे गिरकर क्रमशः 1,419
व 1,108 पर बंद हुए।
ओएनजीसी, रिलायंस कम्युनिकेशंस और ग्रासिम के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी। इनके शेयरों में 4.5 फीसदी कमजोरी रही और यह क्रमशः 668रुपये, 210 रुपये व 976 रुपये पर बंद हुए। इंफोसिस, स्टरलाइट और सत्यम 4 फीसदी नीचे गिरे और यह 1,181 रुपये, 218 रुपये व 242 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी.....
346 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ रिलायंस वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा रिलायंस कैपिटल (137.50 करोड़ रुपये), भारतीय स्टेट बैंक (133.15 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (120.10 करोड़ रुपये) और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (117.70 करोड़ रुपये) भी शीर्ष में शुमार रही।
जीवीके पॉवर के 1.61 करोड़ शेयरों में हुए कारोबार के साथ वॉल्यूम चार्ट में यह कंपनी शीर्ष पर रही। इसके अलावा सुजलॉन (1.03 करोड़), यूनीटेक (72.10 लाख), सेल (66.15 लाख) और रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (63.50 लाख) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।