सेंसेक्स 347 अंकों की गिरावट के साथ 9000 अंकों से नीचे 8944 पर आ गया।
एनटीपीसी और विप्रो 7.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 140 रुपये व 233 रुपये पर आ गये। वहीं 6.7 फीसदी गिरावट के साथ आईसीआईसीआई बैंक 361 रुपये पर आ गया।
टीसीएस और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है और इनके शेयर भाव क्रमशः 487 रुपये व 300 रुपये पर पहुंच गये। टाटा पॉवर और एसीसी 5.7 फीसदी गिरावट के साथ क्रमशः 683 रुपये और 412 रुपये पर आ गये।
भारती एयरटेल और एसबीआई के शेयर 5 फीसदी नीचे गिरकर क्रमशः 632 रुपये व 1,111 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा जयप्रकाश एसोसिएट्स 4.7 फीसदी गिरावट के साथ 69 रुपये और सत्यम एवं ओएनजीसी 4.3 फीसदी गिरावट के साथ क्रमशः 241 रुपये व 670 रुपये पर पहुंच गये।
इंफोसिस, मारुति और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी। इनके शेयरों में लगभग 4 फीसदी की कमजोरी आ गई और यह 1,184 रुपये, 529 रुपये और 211 रुपये पर आ गये।
कुल 2,496 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1,803 शेयर गिरे, 618 शेयरों में बढ़ोतरी देखी गयी और 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।