माइक्रोफाइनैंस कंपनी इक्विटास जुटाएगी 300-400 करोड़ रुपये | टी ई नरसिम्हन / चेन्नई February 24, 2015 | | | | |
बंधन और एसकेएस के बाद देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक इक्विटास अगले 2-3 वर्षों में करीब 300-400 करोड़ रुपये जुटाएगी। इक्विटास ने कहा कि हर साल एक नए निवेशक को कंपनी से जोड़ा जाएगा, जिससे स्वामित्व के मामले में यह एलऐंडटी और आईसीआईसीआई बैंक के समान होगी।
इक्विटास होल्डिंग्स प्राइïवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पी एल वासुदेवन ने 2007 में इस कंपनी की स्थापना की थी। उन्होंने कंपनी की स्थापना मुरुगप्पा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन एम ए अलागप्पन से पूंजी उधार लेकर की थी। बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं एलऐंडटी और आईसीआईसीआई बैंक जैसी कंपनी खड़ी करना चाहता हूं, जिसमें एकल स्वामित्व नहीं हो और स्वामित्व व्यापक हो और पेशेवर कंपनी को चलाएं।' वासुदेवन ने कहा कि इस समय 14 निवेशकों के पास कंपनी की 98 फीसदी हिस्सेदारी है। वासुदेवन ने कहा कि हर साल एक नए निवेशक को कंपनी से जोड़ा जाएगा।
|