मंदी के खौफ और वैश्विक बाजारों में बिकवाली के दबाव का असर लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार पर भारी पड़ा।
देसी बाजारों में बिकवाली का इतना जोर रहा कि औद्योगिक विकास के अच्छे आंकड़े भी सहारा नहीं दे पाए। उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 303.36 अंक गिरकर 9,536.36 के सतर पर और निफ्टी 90.20 अंक टूट कर 2,848.45 के स्तर पर पहुंच गया।