वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में कंपनियों ने 90 लाख वर्गफुट से ज्यादा की जगह हासिल की है। पिछले तीन साल में यह पहली तिमाही रही जिसमें सबसे ज्यादा कार्यालय स्थल की मांग आई है, यह दावा सीबीआरई के एक अध्ययन में किया गया है। अध्ययन में कहा है गया कि वर्ष 2014 में कॉरपोरेट रियल एस्टेट में गतिविधियों के तेज होते ही बेंगलुरु (37 प्रतिशत) और एनसीआर (24 प्रतिशत) में कार्यालयों के लिए कुल 3.3 करोड़ वर्ग फुट जमीन ली गई।
वाणिज्यिक कार्यालयों के लिए जमीन की यह मांग पूरे साल बरकरार रही और 2013 से प्रति वर्ष यह 10 प्रतिशत बढ़ती रही। 2014 में निवेशकों ने विभिन्न वाणिज्यिक परिसंपत्तियों और आईटी पार्कस में अपनी अहम दिलचस्पी दिखाई। यह दिलचस्पी विशेष रूप से बहुराष्ट्रीय संगठनों की ओर से देखने को मिली।