सेंसेक्स लगातार तीसरे कारोबारी दिन में बढ़त कायम रखते हुए फंडों और खुदरा निवेशकों की भारी लिवाली के कारण सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स की शुरुआत बेहद अच्छी रही, लेकिन ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का कुछ दबाव देखा गया। हालांकि बाद में इसका असर खत्म हो गया और बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 743.55 अंकों के उछाल के साथ 9,788.06 के स्तर पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अच्छी बढ़त लेकर 188.55 अंकों की तेजी के साथ 2,855.60 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के मझोले और छोटे शेयर सूचकांकों में करीब 3 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया।
शुक्रवार को बीएसई के सभी सूचकांकों में तेजी का रुख रहा। धातु सूचकांक सबसे ज्यादा करीब 10 फीसदी बढ़त पर रहा, जबकि तेल और गैस 9 फीसदी और बैंकिंग सूचकांक 7 फीसदी की तेजी पर बंद हुए। वाहन और तकनीकी सूचकांक 6 फीसदी, सूचना प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और पूंजीगत वस्तु सूचकांक में 5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया।
इसके अलावा, एफएमसीजी, फार्मा, सार्वजनिक क्षेत्र और अचल संपत्ति सूचकांकों में भी बढ़त देखी गई। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी करीब 23 फीसदी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में दर्ज की गई। एचडीएफसी के शेयर 17 फीसदी, जेपी एसोसिएट्स 16 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक में 15 फीसदी की मजबूती देखी गई।
सेंसेक्स - 743.55 अंक उछला
निफ्टी - 188.55 अंक उछला
इनके शेयरों में दिखी तेजी
महिंद्रा एंड महिंद्रा - 23 फीसदी
एचडीएफसी - 17 फीसदी
जेपी एसोसिएट्स - 16 फीसदी
आईसीआईसीआई बैंक - 15 फीसदी
हिंडाल्को - 13 फीसदी
कुछ चढ़े तो कुछ लुढक़े भी
जहां तक वैश्विक बाजारों की बात है, तो एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। चीन, सिंगापुर और जापान के बाजार गिरावट पर बंद हुए। वहीं दक्षिण कोरिया, थाइलैंड के बाजारों में तेजी का माहौल देखा गया।
फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की वजह से गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। डाऊ जोंस 189 अंक और नैस्डैक 41 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए थे। हालांकि भारतीय कारोबार के बंद होने तक यूरोपीय बाजारों में गिरावट का रुख देखा रहा।