भारती एयरटेल का लाभ 170 फीसदी बढ़ा | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली October 30, 2014 | | | | |
प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल का शुद्घ मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 170.2 फीसदी बढ़कर 1,383 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2011 के बाद से कंपनी के मुनाफे में आई यह सबसे बड़ी उछाल है। दरअसल मोबाइल डाटा आय में 74 फीसदी की तेजी से कंपनी के मुनाफे में शानदार तेजी दर्ज की गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्घ मुनाफा 512 करोड़ रुपये था। भारती एयरटेल ने विश्लेषकों के अनुमान से भी बेहतर नतीजे जारी कर बाजार को चकित कर दिया। सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 7.1 फीसदी बढ़कर 22,845 करोड़ रुपये रही।
मारुति के मुनाफे ने भी भरा फर्राटा
मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआई) को सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 862.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल इसी तिमाही से 28.69 फीसदी अधिक है। बीते साल इसी तिमाही में कंपनी को 670.23 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 17.47 फीसदी बढ़कर 11,996.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 10,211.83 करोड़ रुपये थी। दूसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 3,21,898 वाहन बेचे।
|