बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), पर्ल एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) के निवेशको को जल्द ही निवेश संबंधी चेतावनी के साथ सलाह करने की योजना बना रही है। सेबी को पीकेसीएल खिलाफ निवेशकों से पैसा वसूलने संबंधी शिकायत मिली है। कंपनी निवेशकों से पैसा सेबी द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद भी वसूल रहा है। बाजार नियामक पर बाजार नियमन के अतिरिक्त गैरकानूनी तरीके से निवेशों को रोकने की भी जिम्मेदारी है। इस दिशा में कदम उठाते हुए सेबी दिल्ली की इस कंपनी के निवेशकों को इस कंपनी में निवेश से रोकने के लिए सलाह जारी करने की योजना बना रही है। सेबी ने अगस्त में पीएसीएल के खिलाफ निर्देश जारी कर कंपनी को अपने 5.85 करोड़ निवेशकों को 50 हजार करोड़ रुपये वापस करने को कहा था। नियामक निवेशकों को पीएसीएल में निवेश से रोकने के लिए विज्ञापन जारी करने की योजना बना रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएसीएल में मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद के निवेशकों द्वारा भी निवेश किया जा रहा है।
