प. बंगाल सरकार ने उद्योगों को राज्य में निवेश के लिए किया आमंत्रित | भाषा / मुंबई October 29, 2014 | | | | |
पश्चिम बंगाल सरकार ने उद्योग जगत को राज्य में बिजली, लोहा एवं इस्पात, आतिथ्य, पर्यटन, रत्न एवं आभूषण सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। राज्य सरकार ने हाल में उद्योगों के अनुकूल कई नीतियों को अपनाया है। पश्चिम बंगाल के शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव देवाशीष सेन ने कहा कि 'ढांचागत परियोजनाओं, संसाधनों की उपलब्धता और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं को देखते हुए पश्चिम बंगाल में व्यापक संभावनाएं और दीर्घकालिक फायदे मौजूद हैं।' सेन ने कहा कि राज्य सरकार ने निवेश प्रोत्साहन के लिए उद्योगों के अनुकूल कई नीतियों की घोषणा की है। हाल ही में निवेश और औद्योगिक नीति 2013 और सूक्ष्म लघु एवं मझोला उद्यम नीति 2013, जारी की गई है।
राज्य सरकार ने राज्य में 9 प्रमुख क्षेत्रों जैसे बिजली, लोहा एवं इस्पात, इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी संबद्ध सेवाओं, खाद्य प्रसंस्करण एवं बागवानी, आतिथ्य एवं पर्यटन, रत्न एवं आभूषण, चाय, जूट, कपड़ा एवं चमड़ा में निवेश आकर्षित करने के लिए रोड शो का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार इन क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत बना रही है। इससे राज्य में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार राज्य में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू निवेश को आकर्षित कर रही है। राज्य सरकार ने निवेश आवेदनों के जल्द निपटारे के लिए एकल खिड़की प्रकोष्ठ भी बनाया है। इसमें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि शामिल हैं। आवेदनों के समयबद्ध निपटारे के लिए एक कार्यबल भी बनाया गया है।
|