बंबई शेयर बाजार (बीएसई) सेंसेक्स सोमवार को 101 अंकों की गिरावट के साथ 8,600 अंकों पर खुला। शुरुआती कारोबार में थोड़ी अस्थिरता दिखाने के बाद यह 8,739 पर पहुंचा।
बाद के कारोबार में हुई बिकवाली से दिन के आगे बढ़ने के साथ नीचे की ओर फिसलता चला गया। बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा थी कि सेंसेक्स 8,000 अंकों के स्तर को तोड़कर 7,697 तक फिसल गया जो कारोबारी सत्र के सबसे ऊंचे लेवल से 1,042 अंक नीचे था।
इस पूरी प्रक्रिया में बाजार जनवरी में 21,207 अंकों के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर से 63.7 फीसदी या 13,510 अंक नीचे जा चुका था। हालांकि बाजार को एनर्जी और रियल्टी सेक्टरों में हुई खरीद से राहत मिली और सूचकांक भरपाई करने में सफल रहा।
सेंसेक्स दिन के सबसे निचले स्तर से 812 अंकों की भरपाई कर कुल 191 अंकों की गिरावट के साथ 8,509 अंकों पर बंद हुआ। बाजार का रुख बेहद नकारात्मक रहा। कुल 2,577 शेयरों में आज कारोबार हुआ उनमें 2,016 गिरे, सिर्फ 519 ही चढ़े और शेष अपरिवर्तित रहे।
बाजार में आज भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 6-6 फीसदी की बढ़त के साथ क्रमश: 566 रुपये और 1,075 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस इंफ्रा के शेयर चार फीसदी चढ़कर 397 रुपये पर बंद हुए। रिलायंस कम्युनिकेशन्स और स्टरलाइट के शेयर 3.5 फीसदी के इजाफे के साथ क्रमश: 200 और 216 पर बंद हुए।
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2 फीसदी चढ़कर 316 रुपये पर और टीसीएस के शेयर 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 497 रुपये पर बंद हुए। टाटा मोटर्स और महिंद्रा और महिंद्रा के शेयर करीब 14 फीसदी नीचे गिरकर क्रमश: 140 रुपये और 248 रुपये पर बंद हुए। जयप्रकाश एसोसिएट्स 10 फीसदी गिरकर 53 रुपये और ग्रेसिम 9.5 फीसदी फिसलकर 953 रुपये पर बंद हुआ।
लॉर्सन एंड टुब्रो (724 रुपये), एचडीएफसी (1,461 रुपये) और हिंडाल्को (40 रुपये) के शेयर एक समान सात फीसदी नीचे गिरे। इसी तरह आईटीसी (149 रुपये), विप्रो (220 रुपये), हिंदुस्तान यूनीलिवर (211 रुपये) और ओएनजीसी (621 रुपये) के शेयर छह फीसदी नीचे आए।
टाटा स्टील (169 रुपये) के शेयर जहां 5.5 फीसदी गिरे, वहीं रैनबैक्सी 4.7 फीसदी गिरकर 180 रुपये पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक (932 रुपये) और एनटीपीसी (126 रुपये) के शेयर 4-4 फीसदी टपके। डीएलएफ और मारुति के शेयर भी एक समान तीन फीसदी की गिरावट पर 198 रुपये और 519 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू चार्ट में 358 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ रिलायंस सबसे अव्वल रहा। इसके बाद रिलायंस कैपिटल (181.50 करोड़ रुपये), एसबीआई (175.50 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (145.50 करोड़ रुपये) और यूनीटेक (109 करोड़ रुपये) का स्थान रहा।
कारोबार की मात्रा की बात करें तो यूनीटेक सब कंपनियों में अव्वल रही। आज इसके 2.75 करोड़ शेयरों पर कारोबार हुआ। इसके बाद सुजलॉन एनर्जी (1.55 करोड़ शेयर), आईएफसीआई (1.02 करोड़ शेयर), रिलायंस पेट्रोलियम (एक करोड़ शेयर) और हिंडाल्को (83 लाख शेयर) का स्थान रहा।