सूचना प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता पटनी कंप्यूटर सिस्टम्स का चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 81.39 फीसद बढ़कर 180.23 करोड़ रुपये हो गया।
पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा 99.36 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 852.80 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 709.05 करोड़ रुपये थी।
एकल आधार पर कंपनी ने सितंबर की तिमाही के दौरान 152.90 करोड़ रुपये का कर अदायगी के बाद मुनाफा दर्ज किया जो पिछले साल के मुकाबले 80.03 फीसदी अधिक है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का कर अदायगी के बाद मुनाफा 84.93 करोड़ रुपये था।
डॉ. रेड्डीज लैब का शुध्द लाभ 52 प्रतिशत घटा
फार्मास्युटिक्ल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज लिमिटेड (डीआरएल) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर, 2008 में समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द लाभ 52.03 प्रतिशत घटकर 121.2 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 252.7 करोड़ रुपये था। हालांकि कंपनी का राजस्व 29.7 प्रतिशत बढ़कर पिछले वित्त वर्ष में 1,245 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,615 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी की उत्तरी अमेरिका, रूस और जर्मनी के मुख्य बाजारों में कंपनी की वैश्विक जेनेरिक कारोबार में 39 फीसद का इजाफा हुआ, जिसके बाद वित्त वर्ष 2007-08 की दूसरी तिमाही में कंपना का वैश्विक जैनरिक कारोबार 800 करोड़ रुपये से चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1,112 करोड़ रुपये हो गया। डीआरएल को इस तिमाही में विदेशी मुद्रा में 29.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
बजाज ऑटो का शुध्द मुनाफा 22 फीसदी घटा
बजाज ऑटो का चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 22.50 फीसदी घटकर 184.91 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 238.60 करोड़ रुपये था।
बजाज आटो की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय 7.90 फीसदी बढ़कर 2,548.43 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,361.82 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि सितंबर की तिमाही में उसने 6.48 लाख वाहनों की बिक्री की जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6.14 लाख वहान थी।
सिप्ला का शुध्द लाभ 20 प्रतिशत घटा
दवा निर्माता सिप्ला लिमिटेड का शुध्द लाभ 30 सितंबर 2008 को समाप्त तिमाही में 20.55 प्रतिशत घटकर 151.43 करोड़ रुपये रह गया। सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 23.33 प्रतिशत बढ़कर 1,354.69 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष समान तिमाही में कंपनी को 190.62 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ था और 1,098.39 करोड़ रुपये की कुल आय हुई थी।
वोल्टास का शुध्द लाभ 16 प्रतिशत बढ़ा
वोल्टास लिमिटेड का 30 सितबंर को समाप्त तिमाही में कर अदायगी के बाद शुध्द लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 62 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 53 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की बिक्रीआय 29 प्रतिशत बढ़कर 931 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की बिक्रीआय 722 करोड़ रुपये थी। सितंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन लाभ 28 फीसद बढ़कर 89 करोड़ रुपये हो गया।
एसीसी का शुध्द मुनाफा 7.7 प्रतिशत घटा
सीमेंट बनाने वाली कंपनी एसीसी लिमिटेड का जुलाई-सितंबर की तिमाही में शुध्द मुनाफा 7.7 फीसदी घटकर 259. 98 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,979.51 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,741.38 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने हालांकि बताया कि अगले महीनों के दौरान आवासीय क्षेत्र में सीमेंट की खपत में गिरावट आने का अनुमान है। उधर, सितंबर की तिमाही में कंपनी ने 48.6 लाख टन सीमेंट का बिक्री की है।
टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स का शुध्द लाभ 100 प्रतिशत बढ़ा
टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स का सितंबर, 2008 को समाप्त हुई तिमाही में शुध्द लाभ 100 प्रतिशत बढ़कर 0.54 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द लाभ 0.27 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की शुध्द बिक्री 3 फीसद बढ़कर 53.71 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही 51.14 करोड़ रुपये थी। कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में बढ़कर 54.83 करोड़ रुपये हो गई।
ग्रासिम का शुध्द लाभ 22 फीसद घटा
आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम का 30 सितंबर, 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 21.6 फीसदी घटकर 486 करोड़ रुपये हो गया। ग्रासिम की समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 14.1 फीसद बढ़कर 4,482 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,925 करोड़ रुपये थी।
पुंज लॉयड का शुध्द मुनाफा 61 फीसदी बढ़ा
अभियांत्रिकी एवं निर्माण कंपनी पुंज लॉयड का 30 सितंबर, 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 61 फीसदी बढ़कर 144.12 करोड़ रुपये हो गया। पुंज लॉयड की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 89.4 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 53 फीसदी बढ़कर 2,954 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,924.7 करोड़ रुपये थी।
अपोलो टायर्स का शुध्द लाभ 73 फीसद घटा
अपोलो टायर्स का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 73.7 फीसद घटकर 15.1 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 57.6 करोड़ रुपये था। बिक्री के मायने में समीक्षाधीन तिमाही के दौरान अपोलो टायर्स की कुल बिक्री 16.3 फीसदी बढ़कर 1,262.1 करोड़ रुपये हो गई।
इन्फोटेक का शुध्द लाभ 38 प्रतिशत बढ़ा
तकनीकी सॉल्युशंस मुहैया कराने वाली कंपनी इन्फोटेक इंटरप्राइजेज का चालू वित्त वर्ष में 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द लाभ 38.2 प्रतिशत बढ़कर 34.91 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुध्द लाभ 25.26 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व 35.33 प्रतिशत बढ़कर 232.77 करोड़ रुपये हो गया।
हिंदुजा फाउंड्री का लाभ 77 प्रतिशत घटा
हिंदुजा ग्रुप की कंपनी हिदुजा फाउंड्री का शुध्द लाभ वित्त वर्ष 2008-09 की दूसरी तिमाही में 77.03 प्रतिशत घटकर 1.07 करोड़ रुपये रह गया। इस तिमाही में उसकी कुल आय 119.85 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि में कंपनी ने 110.51 करोड़ रुपये की कुल आय पर 4.68 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया था।
थ्रीआई इन्फोटेक का शुध्द लाभ 67 फीसदी बढ़ा
वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी थ्रीआई इन्फोटेक का चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में संचयी शुध्द मुनाफा 67.12 फीसदी बढ़कर 71.93 करोड़ रुपये हो गया। थ्रीआई इन्फोटेक पिछले साल की समान अवधि में शुध्द मुनाफा 43.04 करोड़ रुपये था। कंपनी की संचयी शुध्द बिक्री समान तिमाही में बढ़कर 601.59 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 277.87 करोड़ रुपये थी।
लिबर्टी शूज का शुध्द मुनाफा 52 प्रतिशत घटा
लिबर्टी शूज का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त हुई दूसरी तिमाही में शुध्द लाभ 51.76 प्रतिशत घटकर 1.23 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्र्ष की समान अवधि में कंपनी ने 2.55 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया था। समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 52.39 करोड़ रुपये रह गई जो पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 55.31 करोड़ रुपये थी।
टीसीआई लिमिटेड का मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़ा
ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का 30 सितंबर, 2008 को समाप्त दूसरी तिमाही में कर अदायगी के बाद मुनाफा 16.01 प्रतिशत बढ़कर 55.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 48.1 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल राजस्व 14.07 प्रतिशत बढ़कर पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 342.70 करोड़ रुपये हो गया।