नए खिलाड़ियों के आने के साथ ही डायरेक्ट टु होम (डीटीएच) के मैदान में छूट और रियायतों की फेहरिस्त बढ़ती ही जा रही है।
ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को पटाने के लिए टाटा स्काई और डिश टीवी के बीच छिड़ी होड़ में अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी बिग टीवी भी शामिल हो गई है।नए प्रतिद्वंद्वियों के आने की आहट सुनकर अपने किरायों में जबरदस्त कमी करने वाली डिश टीवी और टाटा स्काई के मुकाबले बिग टीवी ने भी जबरदस्त छूट देने का ऐलान कर दिया है।
बिग टीवी ने अपनी तमाम सेवाओं के किराये में लगभग 43 फीसद कटौती कर दी है। इसके बाद ग्राहक महज 1,490 रुपये में बिग टीवी का कनेक्शन ले सकते हैं। दूसरी डीटीएच कंपनियों के मुकाबले यह काफी कम है।
बिग टीवी को छोड़ दें, तो फिलहाल सबसे सस्ता डीटीएच कनेक्शन डिश टीवी का है। कंपनी महज 2,190 रुपये में कनेक्शन दे रही है। इसके बाद टाटा स्काई का नंबर है, जो 2,400 रुपये में कनेक्शन दे रही है। लेकिन बिग टीवी डिश टीवी से भी 700 रुपये कम पर हाजिर है।
बिग टीवी के मुख्य कार्यकारी अरुण कपूर ने बताया, 'दीवाली के मौके पर यह किसी भी डीटीएच कंपनी की ओर से दी जाने वाला सबसे आकर्षक छूट होगी।' कपूर ने बताया, 'हम कुछ समय के लिए यह छूट दे रहे हैं। इस छूट के तहत कंपनी 1,490 रुपये में नया कनेक्शन, तीन महीनों के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं दे रही है।'
बिग टीवी की डीवीआर
रिलायंस एडीए समूह की डीटीएच कंपनी बिग टीवी ने साल के अंत तक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) सेवा शुरू करने की योजना बनाई है।