भारत में निजी क्षेत्र के विशालतम आईसीआईसीआई बैंक ने औपचारिक रूप से ब्रिटेन स्थित लीड्स में अपनी नौवीं शाखा का उद्धाटन किया।
लीड्स में शहरी काउंसिल के काउंसलर एंड्रयू कार्टर ने शाखा का उद्धाटन किया। आईसीआईसीआई बैंक ने ब्रिटेन में अपना पहला बैंक 2003 में खोला था। मौजूदा समय में बैंक की लंदन मिडलैंड्स और मेनचेस्टर में शाखाएं हैं। बैंक की सिंगापुर में आफश्योर बैंकिंग इकाई भी है। दुबई में परामर्शक शाखा के साथ बहरीन श्रीलंका हांगकांग बेल्जिम और कतर में भी शाखाएं हैं।