फार्मा क्षेत्र की कंपनी फेम केयर फार्मा लिमिटेड (एफसीपीएल) ने बताया कि कंपनी एक विदेशी कंपनी का अधिग्रहण करने की योजना बना रही है।
इसके साथ ही कंपनी 115 करोड़ रुपये की बिक्री करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उत्पाद पोर्टफोलियो बढ़ाएगी। कंपनी ने इस बात का भी खंडन किया कि कंपनी बिकने वाली है।माना जा रहा था कि डाबर फेम को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।
कंपनी की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुनीता रामनाथकर ने कहा, 'फेम केयर नहीं बिक रही है।'एफएमसीजी , फार्मा और केमिकल क्षेत्र में कंपनी के लगभग 100 उत्पाद हैं।
कंपनी अगले दो साल में 13-14 नए उत्पाद पेश कर अपना उत्पाद पोर्टफोलियो बढ़ाएगी। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुनील पोफाले ने बताया, 'हम लगभग 35 करोड़ रुपये का निवेश कर किसी विदेशी कंपनी का अधिग्रहण कर सकते हैं। इसके साथ ही हम उत्पादन क्षमता बढ़ाकर निर्यात भी बढ़ाना चाहते हैं।'