परिसंपत्ति के लिहाज से अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा बैंक, बैंक ऑफ अमेरिका भविष्य में होने वाले घाटे से निपटने के लिए रिकॉर्ड 6.5 अरब डॉलर का विशेष कोष बनाएगा।
बैंक को पहली तिमाही में होम इक्विटी और मॉर्गेज पोर्टफोलियो में नुकसान होने की आशंका है।वैसे नुकसान का पैमाना अर्थव्यवस्था और हाउसिंग बाजार की रफ्तार ही तय करेगी। वैसे बैंक केवल इक्विटी के मामले में ही झोल खा रहा है इसके बावजूद भी अभी भी लाभ की स्थिति में ही है। कैरलोट, नॉर्थ कैरोलिना का यह बैंक 21 अप्रैल को पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगा।
इसके एक शेयर धारक बोव का कहना है,'मुझे नहीं लगता कि अर्थव्यवस्था इस स्तर तक चली जाएगी कि इस कोष का उपयोग करना पड़ेगा। डॉलर के मूल्य में जो परिवर्तन आ रहा है वह वृद्धि को तेज करेगा ओर फे डरल रिजर्व के कदम भी अच्छे परिणाम ही देंगे।'
दुनिया के बड़े बैंकों और और प्रतिभूति इकाइयों को 2007 की शुरूआत से अब तक 195 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है। मॉर्गेज और ऋण बाजार में गिरावट भी इसकी एक वजह रही है। बोव ने इस स्थिति को भांपकर 8 महीने पहले ही वित्तीय हिस्सेदारी बेचने का सुझाव दिया था। बैंक ऑफ अमेरिका गिरवी के बदले ऋण देने वाले अमेरिका के सबसे बड़े बैंक कंट्रीवाइड फाइनैंशियल कॉर्पोरेशन को भी खरीदने की योजना बना रहा है।
इसके लिए बैंक ने कंट्रीवाइड का तकरीबन 4 अरब डॉलर का मूल्यांकन किया है। लेकिन निवेशकों का अंदाजा है कि बैंक ऑफ अमेरिका को या तो इस प्रस्ताव में कुछ सुधार करना होगा या फिर इसे छोड़ना होगा क्योंकि हाउसिंग बाजार में गिरावट का दौर अभी जारी रहेगा।फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती की है जिससे ऋण के जरिये होने वाली आमदनी बढ़ेगी।