वियतनाम का काली मिर्च निर्यात बढ़ा | जॉर्ज जोसेफ / कोच्चि June 22, 2014 | | | | |
वियतनाम ने इस साल जनवरी से अप्रैल के दौरान 75,514 टन काली मिर्च का निर्यात किया, जिसमें काली मिर्च 68,500 टन और सफेद मिर्च 7,014 टन शामिल है। वियतनाम के कृषि मंत्रालय के मुताबिक निर्यात से कुल 51.92 करोड़ डॉलर की आमदनी हुई। इसमें 45.18 करोड़ डॉलर की आय काली मिर्च से और 6.74 करोड डॉलर की आमदनी सफेद मिर्च से हुई। पिछले साल की तुलना में इस दौरान निर्यात 40.2 फीसदी या 21,660 टन बढ़ा।
इस दौरान काली मिर्च की औसत निर्यात कीमत 6,596 डॉलर प्रति टन रही, जबकि सफेद मिर्च की 9,606 डॉलर प्रति टन रही। इस तरह काली मिर्च और सफेद मिर्च की औसत निर्यात कीमत में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 369 डॉलर प्रति टन से 721 डॉलर प्रति टन की बढ़ोतरी रही।
वियतनाम के निर्यात में बढ़ोतरी की एक मुख्य वजह वहां भारी उत्पादन और सबसे ज्यादा उत्पादकता होना है। इन वजहों से वियतनाम सबसे कम कीमतों पर बिक्री की पेशकश कर पाता है। इस साल जनवरी से अप्रैल के दौरान भारत में कीमतें 3,000 डॉलर प्रति टन ज्यादा थीं, जिससे उसके निर्यात में भारी कमी आई है। इसके विपरीत मूल्य संवर्धित उत्पादों के स्थानीय विनिर्माता आयातित काली मिर्च पर निर्भर हैं।
उत्तरी बाजारों में भी आयातित काली मिर्च की बिक्री होती है, क्योंकि यह स्थानीय काली मिर्च की तुलना में सस्ती होती है। इस साल वियतनाम में उत्पादन करीब 1,50,000 टन रहा है, जबकि भारत का उत्पादन 35,000 टन से भी कम रहा है। वहीं कुछ उत्पादक तो देश में उत्पादन 25,000 न रहने का ही अनुमान जता रहे हैं। वियतनाम से काली मिर्च का सबसे बड़ा आयातक अमेरिका बना हुआ है, जिसने इस वर्ष जनवरी से अप्रैल तक 14,580 टन की खरीदारी की, जो पिछले साल की इसी अवधि से 3,700 तटन ज्यादा है।
|