यूबीआई की सरल खिड़की शुरू | बीएस संवाददाता / वाराणसी June 11, 2014 | | | | |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने पूर्वांचल में कुटीर, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रमुख शाखाओं में सरल खिड़की खोलना शुरू कर दिया है, जिसके माध्यम से उद्यमियों को त्वरित ऋण मुहैया कराया जा सके। तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरुण तिवारी ने कहा कि यूबीआई तेजी से शाखाएं, सरल आउटलेट, ई-लॉबी आदि खोल रहा है। इस वित्तीय वर्ष में और शाखाएं खोलने की योजना है जो एटीएम से लैस होंगे। तिवारी ने कहा कि मार्च 2014 तक बैंक का कुल कारोबार 5,32,000 करोड़ रुपये तक था और इस वर्ष यह उम्मीद है कि बैंक 12 प्रतिशत की दर से विकास हासिल करेगा।
तिवारी ने कहा कि बैंक जालसाजी और धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकने के लिए शहर समेत ग्रामीण अंचल की शाखाओं में भी नई तकनीक विकसित करेगा।
वाराणसी में यूबीआई की कैंट शाखा में सरल आउटलेट के शुभारंभ पर तिवारी ने कहा कि सरल आउटलेट से बड़े लोन में आसानी होगी। तिवारी ने बताया कि 2015 तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में बैंक शाखाओं की संख्या 600 तक पहुंचाने का संकल्प है। तिवारी ने जौनपुर में बैंक के वाराणसी अंचल और काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ऋण वितरण शिविर का शुभारंभ किया।
|