ओडिशा में रेल के लिए 3160 करोड़ रुपये आवंटन की मांग | बीएस संवाददाता / भुवनेश्वर June 02, 2014 | | | | |
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके अपने राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री से ओडिशा के लिए रेल बजट में 3160 करोड़ रुपये आवंटित किए जाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने विवादास्पद पोलावरम परियोजना को रद्द करने की मांग भी की है। पटनायक के साथ उनके लोकसभा और राज्य सभा के सांसदों ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकाज की और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के सामने अपने राज्य के लिए मांगें पेश की।
मोदी के साथ मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए पटनायक ने कहा, 'हमने राज्य के लिए कई मांगें रखी हैं, जिसमें ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा लिए जाने की मांग शामिल है। हमने खनन रॉयल्टी के पुनरीक्षण के साथ मांग की है कि दरें मौजूदा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत की जाएं। इसके अलावा हमने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना के लिए पांच लाख अतिरिक्त बीपीएल लाभार्थियों को शामिल करने की भी मांग की है।'
बहरहाल बीजद प्रमुख ने मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार में शामिल होने संबंधी प्रश्नों के उत्तर से बचते नजर आए। पोलावरम परियोजना की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने कहा कि इस परियोजना से ओडिशा के मलकानगिरि जिले के 130 गांवों और लाखों हेक्टेयर भूमि के जलमग्न हो जाने का खतरा है। प्रधानमंत्री से उन्होंने आग्रह किया कि वह मलकानगिरी के जलमग्न होने की ओडिशा की वास्तविक चिंता को समझें और पोलावरम परियोजना को रोकें। राज्यसभा में अन्नाद्रमुक का समर्थन हासिल करने के लिए उसे राजग के पाले में लाने के कयास के बीच तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता दिल्ली में कल प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगी।
|