आयशर मोटर्स का शुद्ध लाभ 42 फीसदी बढ़ा | भाषा / नई दिल्ली May 09, 2014 | | | | |
आयशर मोटर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त हुई तिमाही में 42 प्रतिशत बढ़कर 139.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को वर्ष 2012-13 की समान तिमाही में 97.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
आयशर मोटर्स ने बंबई शेयर बाजार को सूचित किया कि आलोच्य तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री बढ़कर 1,899.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो एक साल पहले की इसी अवधि में 1,708.60 करोड़ रुपये थी।
आयशर मोटर्स रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों का विनिर्माण करती है। साथ ही इसने वॉल्वो समूह के साथ संयुक्त उद्यम भी लगा रखा है जो वाणिज्यिक वाहनों का विनिर्माण करता है।
|