टेक महिंद्रा ने मेक्सिको में कदम रखा | भाषा / नई दिल्ली May 09, 2014 | | | | |
आईटी सेवा कंपनी टेक महिंद्रा ने मेक्सिको के बाजार में कदम रखा है जहां वह दूरसंचार, बैंकिंग, ऊर्जा व विनिर्माण जैसे उद्योगों पर ध्यान केंद्रित करेगी और अगले 24 महीने में करीब 500 रोजगार का सृजन करेगी।
टेक महिंद्रा ने आज एक बयान जारी कर कहा कि मेक्सिको में प्रवेश, अमेरिकी क्षेत्र में कंपनी की विस्तार रणनीति का हिस्सा है। मेक्सिको में कंपनी विभिन्न उद्योगों में ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने पर केंद्रित समाधान व परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
इनमें खुदरा वितरण व बीमा सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं। टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.पी. गुरनानी ने कहा, 'हम मेक्सिको में आर्थिक वृद्धि की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं। हम मेक्सिको देश को लेकर प्रतिबद्ध हैं और संबद्ध समाधान उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहे हैं।'
|