बिजली नियामक सीईआरसी ने रिलायंस पावर से उसकी सासन परियोजना के बारे में 28 फरवरी तक ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है। कंपनी का दावा है कि रुपया में गिरावट के चलते उसे इस परियोजना में भारी नुकसान हुआ है। सीईआरसी के इस निर्देश पर प्रतिक्रिया देते हुए रिलायंस पावर ने आज कहा कि 'वह सीईआरसी की इस पहल का स्वागत करती है। नियामक ने इस बात पर गौर किया कि विदेशी मुद्रा की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव कंपनी के नियंत्रण से परे है।' रिलायंस पावर मध्य प्रदेश में 3,960 मेगावॉट की सासन अति वृहद बिजली परियोजना क्रियान्वित कर रही है। केंद्रीय विद्युत नियामकीय आयोग (सीईआरसी) ने 21 फरवरी को जारी एक आदेश में रिलायंस पावर को 28 फरवरी को या इससे पहले सासन परियोजना के बारे में आवश्यक सूचना उपलब्ध कराने को कहा है।
